ETV Bharat / state

दौसा: हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - दौसा हिंदी न्यूज

दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर लूट प्रयास मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकड़ा है. ये तीनों कई लूट की वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं.

Dausa hindi news, राजस्थान न्यूज
दौसा पेट्रोल पंप को लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:50 PM IST

दौसा. रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर कुछ हथियारबंद युवकों ने लूट का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों को आठ सौ किमी दूर मध्यप्रदेश से दबोचा है.

तीनों गिरफ्तार आरोपी अलवर के कुख्यात गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी सुभाषचंद शर्मा ने बताया कि NH 11 ए पर कल्लावास मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप ओम फिलिंग स्टेशन पर लूट की घटना के प्रयास करने वाले तीन हथियार बंद लुटेरों की तलाश में लगातार पुलिस जुटी हुई थी. इस दौरान अज्ञात लुटेरों की ओर से कोटा जिले में मांडण में एक पेट्रोल पंप से हथियारों के बल पर एक लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली. इसके बाद कोटा पुलिस ने इन लुटेरों का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से राजगढ़ जिले के माचलपुर से बदमाशों को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

बता दें कि इससे पहले भी इन लुटेरों ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के छीपाहेड़ा में भी एक पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों से 50 हजार रुपए की लूट की थी. थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अलवर के कुख्यात गिरोह से हैं और अलवर से एक कार में सवार होकर पांच लुटेरे 10 फरवरी को रवाना हुए थे. कल्लावास मोड़ पर पेट्रोल पंप पर लूट का नाकाम प्रयास करने के बाद ये कोटा की ओर भाग छूटे.

पुलिस ने तीन लुटेरे फिरोज मेव, जावेद मियां और सोहेल मेव को दबोच लिया है. जबकि आरिफ और मुस्तफा भाग छूटे. फिलहाल, तीनों लुटेरे मध्यप्रदेश की छीपाहेड़ा पुलिस की गिरफ्त में है. जिन्हें शुक्रवार को राजगढ़ न्याायालय में पेश किया गया. इसके बाद इन्हें पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन तीनों लुटेरों को शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट से रामगढ़ पचवारा लाया जाएगा.

दौसा. रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर कुछ हथियारबंद युवकों ने लूट का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों को आठ सौ किमी दूर मध्यप्रदेश से दबोचा है.

तीनों गिरफ्तार आरोपी अलवर के कुख्यात गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी सुभाषचंद शर्मा ने बताया कि NH 11 ए पर कल्लावास मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप ओम फिलिंग स्टेशन पर लूट की घटना के प्रयास करने वाले तीन हथियार बंद लुटेरों की तलाश में लगातार पुलिस जुटी हुई थी. इस दौरान अज्ञात लुटेरों की ओर से कोटा जिले में मांडण में एक पेट्रोल पंप से हथियारों के बल पर एक लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली. इसके बाद कोटा पुलिस ने इन लुटेरों का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से राजगढ़ जिले के माचलपुर से बदमाशों को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें. भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला

बता दें कि इससे पहले भी इन लुटेरों ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के छीपाहेड़ा में भी एक पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों से 50 हजार रुपए की लूट की थी. थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अलवर के कुख्यात गिरोह से हैं और अलवर से एक कार में सवार होकर पांच लुटेरे 10 फरवरी को रवाना हुए थे. कल्लावास मोड़ पर पेट्रोल पंप पर लूट का नाकाम प्रयास करने के बाद ये कोटा की ओर भाग छूटे.

पुलिस ने तीन लुटेरे फिरोज मेव, जावेद मियां और सोहेल मेव को दबोच लिया है. जबकि आरिफ और मुस्तफा भाग छूटे. फिलहाल, तीनों लुटेरे मध्यप्रदेश की छीपाहेड़ा पुलिस की गिरफ्त में है. जिन्हें शुक्रवार को राजगढ़ न्याायालय में पेश किया गया. इसके बाद इन्हें पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन तीनों लुटेरों को शीघ्र ही प्रोडक्शन वारंट से रामगढ़ पचवारा लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.