ETV Bharat / state

दौसा: तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार, RO करते रहे इंतजार - चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार

दौसा में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. वहीं ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच 3 ग्राम पंचायतों के लोगों ने नवगठित पंचायत समिति बैजुपाड़ा में शामिल करने को लेकर नामांकन प्रक्रिया का बहिष्कार किया है.

Dausa news, gramोDausa news, gram panchayats, boycott election  panchayats, boycott election,
तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:23 PM IST

दौसा. जिले में पंचायती राज चुनाव सर पर है. पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. वहीं जिले में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते बुधवार को भी नवगठित पंचायत समिति बैजुपाड़ा में ग्राम पंचायतों को जोड़ने से नाराज 3 ग्राम पंचायतों के लोगों ने नामांकन प्रक्रिया का बहिष्कार किया है.

तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार

इन पंचायतों के लोगों ने आगामी पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिसके चलते ग्राम पंचायत बाला खेड़ी लुधियाना मंगवाना में रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामांकन का इंतजार करते रह गए. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, लेकिन दौसा जिले की 3 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल नहीं करने का निर्णय लिया है.

दौसा जिले के महुआ उपखंड के गगवाना, बालाहेड़ी और टूडियाना ग्राम पंचायतों में रिटर्निंग अधिकारी नामांकन के लिए प्रत्याशियों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन ग्रामीणों ने एकराय होकर यह निर्णय ले लिया है कि कोई भी व्यक्ति सरपंच और पंच पद के लिए आवेदन नहीं करेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में गगवाना, बालाहेड़ी और टूडियाना ग्राम पंचायत महुआ पंचायत समिति के अधीन आती थी, लेकिन हाल ही में हुए परिसीमन के दौरान नवसृजित पंचायत समिति बैजूपाड़ा में इन तीनों ग्राम पंचायतों को शामिल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- दौसा: खनन विभाग के होमगार्ड की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में ग्रामीण बैजूपाड़ा पंचायत समिति में शामिल नहीं होना चाहते हैं और अपनी तीनों ग्राम पंचायतों को महुआ पंचायत समिति में ही रखना चाहते हैं. इसी मांग को लेकर पूर्व में भी ये ग्रामीण आंदोलन करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन बुधवार को एक बार फिर जैसे ही नामांकन का दिन आया, तो ग्रामीणों ने नामांकन का बहिष्कार कर दिया. साथ ही मतदान के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है.

दौसा. जिले में पंचायती राज चुनाव सर पर है. पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया की जा रही है. वहीं जिले में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते बुधवार को भी नवगठित पंचायत समिति बैजुपाड़ा में ग्राम पंचायतों को जोड़ने से नाराज 3 ग्राम पंचायतों के लोगों ने नामांकन प्रक्रिया का बहिष्कार किया है.

तीन ग्राम पंचायतों ने चुनावी नामांकन का किया बहिष्कार

इन पंचायतों के लोगों ने आगामी पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिसके चलते ग्राम पंचायत बाला खेड़ी लुधियाना मंगवाना में रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामांकन का इंतजार करते रह गए. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, लेकिन दौसा जिले की 3 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल नहीं करने का निर्णय लिया है.

दौसा जिले के महुआ उपखंड के गगवाना, बालाहेड़ी और टूडियाना ग्राम पंचायतों में रिटर्निंग अधिकारी नामांकन के लिए प्रत्याशियों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन ग्रामीणों ने एकराय होकर यह निर्णय ले लिया है कि कोई भी व्यक्ति सरपंच और पंच पद के लिए आवेदन नहीं करेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में गगवाना, बालाहेड़ी और टूडियाना ग्राम पंचायत महुआ पंचायत समिति के अधीन आती थी, लेकिन हाल ही में हुए परिसीमन के दौरान नवसृजित पंचायत समिति बैजूपाड़ा में इन तीनों ग्राम पंचायतों को शामिल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- दौसा: खनन विभाग के होमगार्ड की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में ग्रामीण बैजूपाड़ा पंचायत समिति में शामिल नहीं होना चाहते हैं और अपनी तीनों ग्राम पंचायतों को महुआ पंचायत समिति में ही रखना चाहते हैं. इसी मांग को लेकर पूर्व में भी ये ग्रामीण आंदोलन करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन बुधवार को एक बार फिर जैसे ही नामांकन का दिन आया, तो ग्रामीणों ने नामांकन का बहिष्कार कर दिया. साथ ही मतदान के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.