ETV Bharat / state

दौसा : निकाय चुनाव में भाजपा का दांव पड़ा उलटा, 3 प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं कर पाए

भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना नहीं मिलने के चलते भाजपा के 3 प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव में अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए हैं. वहीं, एक प्रत्याशी का नामांकन तीन संतान होने के कारण रद्द हो गया है.

Dausa news, bjp candidates not file nomination, municipal elections
दौसा में निकाय चुनाव में भाजपा का दांव पड़ा उलटा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:02 PM IST

दौसा. भारतीय जनता पार्टी ने बागियों से बचने के लिए प्रत्याशियों को अंतिम समय सिंबल दिए, लेकिन भाजपा के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया. 3 प्रत्याशियों को इस बात की सूचना भी नहीं थी कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल नहीं किया. एक प्रत्याशी का नामांकन तीन संतान होने के कारण रद्द हो गया. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पास 55 वार्डों में से 4 वार्ड पूरी तरह खाली रह गए हैं.

दौसा में निकाय चुनाव में भाजपा का दांव पड़ा उलटा

भाजपा ने वार्ड 14 से जवाब खान, वार्ड 34 से फेमिदा बेगम, वार्ड 35 से मुर्स्लीम को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन तीनों ही प्रत्याशियों को नामांकन के दूसरे दिन इस बात का पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. गौरतलब है कि तीनों ही सीटें अल्पसंख्यक समुदाय की है. ऐसे में तीनों ही मुस्लिम प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने से वंचित रह गए हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हुए बदमाश, फायरिंग की भी सूचना

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की वार्ड नंबर 4 की प्रत्याशी गीता देवी के तीन संतान होने के चलते नामांकन रद्द हो गया है. वहीं, लालसोट और बांदीकुई में भी भारतीय जनता पार्टी के 1-1 सीट खाली रह गई है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के जिले में 6 सीटें खाली रह गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी का कहना है कि तकनीकी खामियों के चलते हम अपने प्रत्याशियों को सूचना नहीं दे पाए, जिसके चलते हमारे जिला मुख्यालय पर 4 सीटें खाली हो गई हैं.

दौसा. भारतीय जनता पार्टी ने बागियों से बचने के लिए प्रत्याशियों को अंतिम समय सिंबल दिए, लेकिन भाजपा के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया. 3 प्रत्याशियों को इस बात की सूचना भी नहीं थी कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल नहीं किया. एक प्रत्याशी का नामांकन तीन संतान होने के कारण रद्द हो गया. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पास 55 वार्डों में से 4 वार्ड पूरी तरह खाली रह गए हैं.

दौसा में निकाय चुनाव में भाजपा का दांव पड़ा उलटा

भाजपा ने वार्ड 14 से जवाब खान, वार्ड 34 से फेमिदा बेगम, वार्ड 35 से मुर्स्लीम को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन तीनों ही प्रत्याशियों को नामांकन के दूसरे दिन इस बात का पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जिसके चलते वह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. गौरतलब है कि तीनों ही सीटें अल्पसंख्यक समुदाय की है. ऐसे में तीनों ही मुस्लिम प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने से वंचित रह गए हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार हुए बदमाश, फायरिंग की भी सूचना

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की वार्ड नंबर 4 की प्रत्याशी गीता देवी के तीन संतान होने के चलते नामांकन रद्द हो गया है. वहीं, लालसोट और बांदीकुई में भी भारतीय जनता पार्टी के 1-1 सीट खाली रह गई है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के जिले में 6 सीटें खाली रह गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन तिवारी का कहना है कि तकनीकी खामियों के चलते हम अपने प्रत्याशियों को सूचना नहीं दे पाए, जिसके चलते हमारे जिला मुख्यालय पर 4 सीटें खाली हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.