दौसा. जिले में बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद नजर आ रहे हैं और पुलिस पूरी तरह पस्त है. रात के अंधेरे में बदमाशों की ओर से वारदात अंजाम देने की खबरें आम हो चुकी हैं. लेकिन दौसा के महुआ में रविवार दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. महुआ के सर्राफा बाजार में अज्ञात चोरों ने दिन के समय एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने दुकान से करीब 2 करोड़ रुपए के जेवरात पार कर लिए.
जानकारी के अनुसार घटना के समय दुकानदार दुकान का गेट बंद करके खाना खाने गया था. इसी दौरान पीछे से चोर आए और मास्टर की से गेट पर लगा ताला खोल लिया और दुकान में प्रवेश कर गए. जब दुकानदार खाना खाकर वापस दुकान पर आया तो दुकान का गेट खुला हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि इस वारदात में करीब 2 करोड़ रुपए के जेवरात पार हो चुके है.
पढ़ेंः निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी
इधर दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में 2 करोड़ रुपए के जेवरात पार होने की घटना से समूचे महुआ में हड़कंप मच गया है और सूचना पर महुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर मौका मुआयना किया. साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया है. वहीं घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महुआ के बाजार बंद कर दिए.
रविवार दोपहर दिनदहाड़े इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद यह साफ जाहिर हो जाता है, कि अपराधियों में पुलिस का कितना खौफ है. चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ बदमाश सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. थाना प्रभारी करण सिंह का कहना है कि पुलिस की 5 टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है. वहीं जिले की नाकाबंदी करवा कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.