दौसा. महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला की होटल पर रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाश एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर आए और होटल पर जमकर पथराव किया. इस पथराव में होटल के कई शीशे चटक गए. पत्थर होटल के अंदर तक चले गए, गनीमत यह रही कि इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई. मामले को लेकर महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला के छोटे भाई धर्मेंद्र हुडला ने महवा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
महवा पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह मीणा ने बताया, विधायक के होटल और पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और पथराव कर तोड़फोड़ किया है, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पथराव में होटलकर्मी घायल हो सकते थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. फिलहाल, सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी सहायता से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: उदयपुर में पटवारी 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले को लेकर हुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है. विधायक ओम प्रकाश हुडला का कहना है, उनके होटल पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा संरक्षित शराब माफियाओं ने पथराव किया है. इसको लेकर उन्होंने महुआ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया, वह पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. उन्होंने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को संदेश दिया है कि जब तक उनके शरीर में प्राण है वह किसी से डरेंगे नहीं. समाज हित में कार्य करते जाएंगे.