ETV Bharat / state

दौसा: भाजपा में बगावत शुरू, जिलाध्यक्ष के घर दर्जनों कार्यकताओं ने की नारेबाजी - नगर अध्यक्ष विपिन जैन

दौसा में नगर परिषद चुनाव को लेकर टिकट वितरण फाइनल होते ही भाजपा में बगावती तेवर शुरू हो गए हैं. हालांकि भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में टिकटों के लिए किसी तरह की कोई ऑथेंटिक लिस्ट जारी नहीं की लेकिन जिन कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को नगर परिषद में चुनाव लड़वाना है उनको गुरुवार देर रात एक-एक कर फोन पर नामांकन भरने के लिए कहा गया है.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
जिलाध्यक्ष के घर दर्जनों कार्यकताओं ने की नारेबाजी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 2:22 PM IST

दौसा. जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर टिकट वितरण फाइनल होते ही भाजपा में बगावत शुरू हो गया है. हालांकि भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में लेकर टिकटों के लिए किसी तरह की कोई ऑथेंटिक लिस्ट जारी नहीं की लेकिन जिन कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को नगर परिषद में चुनाव लड़वाना है उनको गुरुवार देर रात सबको फोन कर भाजपा के सिंबल पर नामांकन भरने के लिए कहा गया. ऐसे में भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी ने भाजपा से नामांकन भरने के लिए कहां है.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
जिलाध्यक्ष के घर दर्जनों कार्यकताओं ने की नारेबाजी

साथ ही जिन पार्षद प्रत्याशियों के पूर्व पार्षदों का टिकट कट कर दिए गए हैं उन्होंने भाजपा को बगावती तेवर दिखा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी पर टिकट वितरण में धांधली के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते शुक्रवार को सुबह तकरीबन 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष रतन तिवारी के घर पर टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव में जिला मुख्यालय पर 55 वार्ड हैं. ऐसे में शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के चलते गुरुवार देर शाम से ही अपने कार्यकर्ताओं को फोन पर भारतीय जनता पार्टी से नामांकन भरने के लिए कहा गया था. साथ ही टिकट वितरण में भाजपा के तकरीबन एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षदों के टिकट भी कट गए हैं. जिससे कार्यकर्ताओं व निवर्तमान पार्षदों में रोष व्याप्त हो गया है.

पढ़ें: पीपलखूंट उपखंड में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने से तनाव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण

जिसके चलते उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष रतन तिवारी के घर पर एकत्रित होकर जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कई बार पार्षद रह चुके वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय जांगिड़, अरविंद गुर्जर, अशोक चांदराना, हरीश सैनी सहित तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ऐसे नाम हैं जो कि निवर्तमान पार्षद हैं लेकिन उनको भी भाजपा ने इस बार ठेंगा दिखा दिया है.

विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष विपिन जैन का कहना है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है व पार्टी से नाराज हैं. उन्हें एक मंच पर बैठा कर संतुष्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको टिकट देना है, किसको नहीं देना है. यह पार्टी में ऊपर के स्तर पर तय किया गया है. ऐसे में जो भी नाराज कार्य करता है उन्हें समझा दिया जाएगा.

दौसा. जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर टिकट वितरण फाइनल होते ही भाजपा में बगावत शुरू हो गया है. हालांकि भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में लेकर टिकटों के लिए किसी तरह की कोई ऑथेंटिक लिस्ट जारी नहीं की लेकिन जिन कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को नगर परिषद में चुनाव लड़वाना है उनको गुरुवार देर रात सबको फोन कर भाजपा के सिंबल पर नामांकन भरने के लिए कहा गया. ऐसे में भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी ने भाजपा से नामांकन भरने के लिए कहां है.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज, dausa news, rajasthan news
जिलाध्यक्ष के घर दर्जनों कार्यकताओं ने की नारेबाजी

साथ ही जिन पार्षद प्रत्याशियों के पूर्व पार्षदों का टिकट कट कर दिए गए हैं उन्होंने भाजपा को बगावती तेवर दिखा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी पर टिकट वितरण में धांधली के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते शुक्रवार को सुबह तकरीबन 3 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष रतन तिवारी के घर पर टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव में जिला मुख्यालय पर 55 वार्ड हैं. ऐसे में शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के चलते गुरुवार देर शाम से ही अपने कार्यकर्ताओं को फोन पर भारतीय जनता पार्टी से नामांकन भरने के लिए कहा गया था. साथ ही टिकट वितरण में भाजपा के तकरीबन एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षदों के टिकट भी कट गए हैं. जिससे कार्यकर्ताओं व निवर्तमान पार्षदों में रोष व्याप्त हो गया है.

पढ़ें: पीपलखूंट उपखंड में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने से तनाव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण

जिसके चलते उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष रतन तिवारी के घर पर एकत्रित होकर जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कई बार पार्षद रह चुके वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय जांगिड़, अरविंद गुर्जर, अशोक चांदराना, हरीश सैनी सहित तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ऐसे नाम हैं जो कि निवर्तमान पार्षद हैं लेकिन उनको भी भाजपा ने इस बार ठेंगा दिखा दिया है.

विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष विपिन जैन का कहना है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है व पार्टी से नाराज हैं. उन्हें एक मंच पर बैठा कर संतुष्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको टिकट देना है, किसको नहीं देना है. यह पार्टी में ऊपर के स्तर पर तय किया गया है. ऐसे में जो भी नाराज कार्य करता है उन्हें समझा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.