दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के बसवा थाना क्षेत्र में बीते 30 नवंबर को एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. वहीं, सोमवार को पीड़ित परिवार ने दौसा एसपी वंदिता राणा के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही मामले की जांच कर रहे बांदीकुई डीएसपी ईश्वर सिंह की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया. ऐसे में एसपी वंदिता राणा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पीड़ित के चचेरे भाई बताया, ''मेरे ताऊ के लड़के ने 30 नवंबर को सुसाइड कर लिया था. उसकी मौत के बाद पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने नितेश सैनी और नितेश के पिता हीरालाल सैनी के साथ ही नितेश के दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया था.''
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
बहन के साथ हुआ दुष्कर्म, बदनामी के डर से मौत को गलाया गले : मृतक ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा, ''उसकी बहन के साथ नितेश सैनी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था. साथ ही आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए थे, जिन्हें वो वायरल करने की धमकी दे रहा था. साथ ही मुझे और मेरे पिता को मरने की भी धमकी देता है. ऐसे में बहन और परिवार की बदनामी से आहत होकर मैं खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहा हूं.''
मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग : इस मामले में मृतक के परिजनों ने दौसा एसपी और पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन सौंप कर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है. उन्होंने ज्ञापन में जांच अधिकारी डीएसपी ईश्वर सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया, ''जब हम मामले की जानकारी के लिए जांच अधिकारी के पास जाते हैं तो जांच अधिकारी हमें भगा देते हैं.'' ऐसे में एसपी वंदिता राणा ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं, मामले की जांच कर रहे बांदीकुई डीएसपी ईश्वर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों ने उन पर निराधार आरोप लगाए हैं.