ETV Bharat / state

दौसा : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 23 लोग हुए घायल

author img

By

Published : May 29, 2023, 11:55 AM IST

दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झडप में 23 लोग घायल हो गए हैं. सूचना के अनुसार एक पक्ष ने विवादित जमीन पर रात में निर्माण की कोशिश की जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और फिर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ के नया कुआ की ढाणी में आज सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडों और धारदार हथियारों का उपयोग किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 23 लोग घायल हुए हैं घायलों को तत्काल गीजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर घायलों को दौसा रेफर कर दिया गया.

दरअसल पिछले 15 वर्षों से एक जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इस विवादित जमीन पर एक पक्ष ने मकान बना लिया था वही दूसरे पक्ष ने जब रात के समय मकान व दुकान बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया तो विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस हिंसक झडप में एक पक्ष ने जहां गाड़ी से कुचल कर दूसरे पक्ष के लोगों को मारने की कोशिश की. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार एक दूसरे पर जमकर चले. फिलहाल सिकंदरा थाना और गीजगढ़ चौकी पुलिस मौके से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने घायलों को सर्वप्रथम अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि पहले घायलों का इलाज कराना उनकी प्राथमिकता है. उसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही विश्वास दिलाया कि जिस किसी ने भी कानून अपने हाथ में लिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच जैसे ही घायल गीजगढ़ अस्पताल में आए तो यहां से एक पक्ष के लोगों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिससे दूसरा पक्ष काफी नाराज हो गया और वे स्वास्थ्यकर्मियों से उलझने लगे. जिसके बाद जिस किसी की हालत गंभीर थी उन्हें भी चिकित्सकों ने दौसा रेफर कर दिया. उसके बाद ही दूसरे पक्ष के लोग शांत हुए और फिर अस्पताल मे शांति बहाल हो सका.

पढ़ें Bharatpur Crime News:रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी, दोनों आरोपी फरार

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ के नया कुआ की ढाणी में आज सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडों और धारदार हथियारों का उपयोग किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 23 लोग घायल हुए हैं घायलों को तत्काल गीजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर घायलों को दौसा रेफर कर दिया गया.

दरअसल पिछले 15 वर्षों से एक जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इस विवादित जमीन पर एक पक्ष ने मकान बना लिया था वही दूसरे पक्ष ने जब रात के समय मकान व दुकान बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया तो विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस हिंसक झडप में एक पक्ष ने जहां गाड़ी से कुचल कर दूसरे पक्ष के लोगों को मारने की कोशिश की. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार एक दूसरे पर जमकर चले. फिलहाल सिकंदरा थाना और गीजगढ़ चौकी पुलिस मौके से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने घायलों को सर्वप्रथम अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि पहले घायलों का इलाज कराना उनकी प्राथमिकता है. उसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. साथ ही विश्वास दिलाया कि जिस किसी ने भी कानून अपने हाथ में लिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच जैसे ही घायल गीजगढ़ अस्पताल में आए तो यहां से एक पक्ष के लोगों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिससे दूसरा पक्ष काफी नाराज हो गया और वे स्वास्थ्यकर्मियों से उलझने लगे. जिसके बाद जिस किसी की हालत गंभीर थी उन्हें भी चिकित्सकों ने दौसा रेफर कर दिया. उसके बाद ही दूसरे पक्ष के लोग शांत हुए और फिर अस्पताल मे शांति बहाल हो सका.

पढ़ें Bharatpur Crime News:रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी, दोनों आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.