ETV Bharat / state

दौसा : ससुराल वालों से प्रताड़ित महिला को 'सखी' ने दिलाया इंसाफ, वापस घर पहुंची पीड़िता - दौसा सखी सेंटर की खबर

दौसा में एक महिला को उसके ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल पक्ष महिला के साथ मारपीट पर भी उतर आया था. यहां तक की उसे घर से भी बाहर निकाल दिया गया था. महिला एंव बाल विकास विभाग के सखी सेंटर ने उसे इंसाफ दिलाया है.

Sakhi center dausa,  दौसा सखी सेंटर की खबर
सखी सेंटर ने पीड़िता महिला को दिलाया इंसाफ
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:10 PM IST

दौसा. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी सेंटर की कोशिश रंग लाई है. 4 महीने से ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित की जा रही महिला को सखी सेंटर ने इंसाफ दिलाया है और घर में उसके लिए फिर से जगह बनाई.

सखी सेंटर ने पीड़िता महिला को दिलाया इंसाफ

सखी सेंटर की मैनेजर पूनम सोनी ने बताया कि महुआ उपखंड मुख्यालय पर रहने वाली सरोज मीणा पिछले 4 महीने से अपने पति और सास-ससुर से परेशान थी. उसके ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल देते थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही महिला के साथ मारपीट करके उसे उसके दो बच्चों सहित घर से निकाल दिया था. जिन कमरों में वह रह रही थी उसमें ताला भी लगा दिया गया था.

महिला ने इस मामले में पहले में भी महुआ थाने में परिवाद दिया था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला दौसा जिला चिकित्सालय में संचालित सखी सेंटर पहुंची. यहां से सखी सेंटर मैनेजर पूनम सोनी ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया. उसके बाद पुलिस के साथ वह महिला को लेकर उसके घर पहुंचीं. महिला के ताले लगे कमरों का ताला तोड़ा गया और उसे वापस उसके घर में स्थान दिलाया गया.

यह भी पढ़ें : 1 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए डॉक्टर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

महिला के साथ आए दिन मारपीट करने वाले परिजनों को भी पुलिस से पाबंद करवाया. जिसके चलते पीड़ित महिला एक बार फिर से अपने परिवार के बीच खुशहाली से वापस जीवन यापन शुरु कर रही है. वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला के साथ दोबारा मारपीट ना करने के लिए उसके ससुराल वालों को पाबंद किया है.

दौसा. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी सेंटर की कोशिश रंग लाई है. 4 महीने से ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित की जा रही महिला को सखी सेंटर ने इंसाफ दिलाया है और घर में उसके लिए फिर से जगह बनाई.

सखी सेंटर ने पीड़िता महिला को दिलाया इंसाफ

सखी सेंटर की मैनेजर पूनम सोनी ने बताया कि महुआ उपखंड मुख्यालय पर रहने वाली सरोज मीणा पिछले 4 महीने से अपने पति और सास-ससुर से परेशान थी. उसके ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल देते थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही महिला के साथ मारपीट करके उसे उसके दो बच्चों सहित घर से निकाल दिया था. जिन कमरों में वह रह रही थी उसमें ताला भी लगा दिया गया था.

महिला ने इस मामले में पहले में भी महुआ थाने में परिवाद दिया था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला दौसा जिला चिकित्सालय में संचालित सखी सेंटर पहुंची. यहां से सखी सेंटर मैनेजर पूनम सोनी ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया. उसके बाद पुलिस के साथ वह महिला को लेकर उसके घर पहुंचीं. महिला के ताले लगे कमरों का ताला तोड़ा गया और उसे वापस उसके घर में स्थान दिलाया गया.

यह भी पढ़ें : 1 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए डॉक्टर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

महिला के साथ आए दिन मारपीट करने वाले परिजनों को भी पुलिस से पाबंद करवाया. जिसके चलते पीड़ित महिला एक बार फिर से अपने परिवार के बीच खुशहाली से वापस जीवन यापन शुरु कर रही है. वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला के साथ दोबारा मारपीट ना करने के लिए उसके ससुराल वालों को पाबंद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.