दौसा. महामारी में मदद के लिए जहां हर आम और खास जुटा हुआ है. वहीं प्रदेश के कई विधायक भी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं. टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी ट्वीट के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने में भूमिका अदा कर रहे हैं. हाल ही में पायलट ने ट्वीट कर राज्य सरकार व दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा से एक कोरोना पीड़ित मरीज के लिए वेंटिलेटर दिलवाने की मांग की. जिस पर उन्ही के खेमे के विधायक माने जाने वाले मुरारीलाल मीणा ने तुरंत एक्शन लिया और मरीज तक मदद पहुंचाई.
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने रिट्वीट करते हुए सचिन पायलट को बताया कि दौसा में सिर्फ 6 वेंटिलेटर है जिनमें अभी तक एक भी खाली नहीं है. ऐसे हालात में जब वेंटिलेटर खाली हो जाएगा उसके बाद ही पीड़ित मरीज को वेंटीलेटर बेड दिलाना संभव होगा. इसके कुछ समय बाद ही विधायक मुरारी लाल मीणा ने स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सचिन पायलट द्वारा ट्वीट कर बताए गए मरीज को वेंटीलेटर उपलब्ध करवाया.
पढ़ेंः 'राहुल गांधी की तर्ज पर गहलोत भी लॉकडाउन को लेकर शुरू से भ्रमित थे'
दरअसल दौसा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती मरीज को दौसा जयपुर सहित आसपास के शहर में वेंटिलेटर बेड दिलाने के लिए किसी ने सचिन पायलट को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर सचिन पायलट ने विधायक मुरारीलाल मीणा को टैग कर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने के लिए कहा. इस पर विधायक हरकत में आए और प्रशासन से बात कर पीड़ित को वैंटिलेटर पर भर्ती करवाया. मदद मिल जाने के बाद विधायक मुरारीलाल मीणा ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए ही सचिन पायलट को भी दी.
-
दौसा विधायक आदरणीय मुरारीलाल मीना जी ने अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मृगराज सैनी को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया। आप खुद देख ले वेंटिलेटर मिला या नही। कई लोग ट्वीट कर रहे थे कि वेंटिलेटर नही मिला? @AapkaMurarilal @SachinPilot @Ramkeshaluda pic.twitter.com/LBv7kFrh79
— हिम्मत सिंह रलावता (@HSRlawta) May 7, 2021 ." class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
.">दौसा विधायक आदरणीय मुरारीलाल मीना जी ने अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मृगराज सैनी को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया। आप खुद देख ले वेंटिलेटर मिला या नही। कई लोग ट्वीट कर रहे थे कि वेंटिलेटर नही मिला? @AapkaMurarilal @SachinPilot @Ramkeshaluda pic.twitter.com/LBv7kFrh79
— हिम्मत सिंह रलावता (@HSRlawta) May 7, 2021
.दौसा विधायक आदरणीय मुरारीलाल मीना जी ने अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मृगराज सैनी को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया। आप खुद देख ले वेंटिलेटर मिला या नही। कई लोग ट्वीट कर रहे थे कि वेंटिलेटर नही मिला? @AapkaMurarilal @SachinPilot @Ramkeshaluda pic.twitter.com/LBv7kFrh79
— हिम्मत सिंह रलावता (@HSRlawta) May 7, 2021
विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सचिन पायलट को बांदीकुई के रहने वाले कोरोना मरीज मृगराज सैनी को वेंटिलेटर दिलवाने की किसी ने गुहार लगाई थी. इस पर उन्होंने मदद कर आईसीयू में बेड दिलवाया. अब मरीज का ऑक्सीजन लेवल ठीक है.