दौसा. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को दौसा दौरे पर रहे. राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जयपुर से राजगढ़ के लिए रवाना हुए. इस दौरान जिले भर में उनका कई जगह स्वागत किया गया. जयपुर से रवाना होने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जटवाड़ा, जीरोता, लालसोट बाईपास, कलेक्ट्रेट चौराहा, सिकंदरा, गूलर चौराहा व बांदीकुई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी.
पढ़ें- ICU में राजस्थान की कानून व्यवस्था, गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ से जनता आहतः हनुमान बेनीवाल
सचिन पायलट के जयपुर से रवाना होने पर उनके साथ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुईं विधायक जीआर खटाणा सहित कई कांग्रेस के आला नेता मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मीडिया से दूरी ये बयान करती है कि कांग्रेस में अभी कुछ भी ठीक-ठाक नहीं है. हालांकि कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर हाल ही में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस में सब ठीक-ठाक है. जल्दी सत्ता व संगठन में विस्तार किया जाएगा. पायलट सहित सभी को संतुष्ट किया जाएगा, लेकिन पायलट की चुप्पी व मीडिया से दूरी कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक होने के हालात को बयां नहीं कर रही.