दौसा. ग्राम पंचायत चुनाव 2020 को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों के दल शुक्रवार को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना हुए. प्रथम चरण के लिए 28 सितंबर को मतदान होगा. इसके लिए 19 सितंबर शनिवार को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, नामांकन पत्र लेकर दौसा के रामकरण जोशी स्कूल से रिटर्निंग अधिकारियों के दल जिले की 94 ग्राम पंचायतों के लिए रवाना हुए.
बता दें कि, रवानगी से पहले रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण भी दिया गया. इस प्रशिक्षण में रिटर्निग अधिकारियों को नामांकन पत्र लेने के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश मीणा मौजूद रहे. उन्होंने भी रिटर्निंग अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
वहीं प्रशिक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने आरओ दल रवानगी के लिए किए गए इंतजामों का भी अवलोकन किया. दौसा जिले में शनिवार को लवाण, लालसोट और महुआ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. तीनों ही पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए 28 सितंबर को मतदान होगा.
ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश मीणा ने बताया कि, फस्ट फेज में 28 सितम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को जिले के लालसोट, लवाण और महुआ पंचायत समिति में पंच व सरपंच के 94 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. उसके लिए नामांकन दल को रवाना कर दिया गया है. दल को पूरी तरह प्रशिक्षण और नामांकन सामग्री के साथ रवाना किया गया है. दल शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के बाद शाम तक वापस जिला मुख्यालय पर उपस्थित होंगे.