दौसा. जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान कई विद्यालय से आए बालक-बालिकाओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. समारोह के दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया.
सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, कि पिछले 1 साल में गहलोत सरकार ने प्रदेश के लिए विकास कार्य किए हैं, उनसे पूरे प्रदेश में खुशहाली है और आमजन खुश है.
पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस : सचिन पायलट ने PCC में किया ध्वजारोहण, CM गहलोत भी रहे मौजूद
जिले में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, कि किसानों को उनकी जमीन का 4 गुना मुआवजा मिलना चाहिए. हम उसके समर्थन में हैं. लेकिन किसानों के 4 गुना मुआवजा की जो मांग यूपीए सरकार ने पारित की थी, उसको भाजपा सरकार ने आते ही बदल दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बिल पास भी करवा लिया. जिन राज्यों में उस समय भाजपा की सरकार थी, उन राज्यों में भी प्रधानमंत्री ने किसानों को डेढ़ गुना और ढाई गुना मुआवजा देने का बिल पारित करवा लिया. उस समय राजस्थान में भी भाजपा की सरकार थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार उस बिल को प्रदेश में लागू कर दिया. इसलिए किसानों को 4 गुना मुआवजा नहीं मिल रहा.