ETV Bharat / state

कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...हम खुली हवा में सांस लेने का मौका देंगे : किरोड़ी लाल मीणा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पारित किए जाने वाले बजट को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता व किसानों को बजट में राहत प्रदान करने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार को इस बजट में किसानों को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि किसानों को रात में पानी देने के लिए कड़ाके की ठंड में खेतों में खड़े नहीं रहना पड़े. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर फैल रहा है.

rajya sabha mp kirodi lal meena
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:19 PM IST

दौसा. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पारित किए जाने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता व किसानों को बजट में राहत प्रदान करने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार को इस बजट में किसानों को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि किसानों को रात में पानी देने के लिए कड़ाके की ठंड में खेतों में खड़े नहीं रहना पड़े.

कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर फैल रहा है. दौसा में करीब आधा दर्जन कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं तो बजट में मजबूत लोकायुक्त बनाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस की सभाओं को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन में कांग्रेस जबरदस्ती कूदी है. यह आंदोलन पूरा गैर राजनीतिक था, लेकिन कांग्रेस इसमें जबरदस्ती कूद गई, क्योंकि वह देश में अराजकता फैलाना चाहती है और इस बात को जनता पूरी तरह समझ चुकी है. इसीलिए कांग्रेस की सभाओं में भीड़ नहीं आई.

पढ़ें : Exclusive : 67 की उम्र में 360 किलोमीटर साइकिल चलाकर रावतसर से CMR पहुंचा बुजुर्ग...यह है मांग

वहीं, मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सचिन पायलट को साइडलाइन नहीं कर रही, बिल्कुल नीचे ही उतार दिया. सचिन पायलट को एक आम आदमी के जैसे नीचे बिठा दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे हाल में सचिन पायलट का कांग्रेस में दम घुटना महसूस होता है तो वह भाजपा में आएं. हम उन्हें खुली हवा में स्वछंद माहौल में सांस लेने का मौका देंगे. कांग्रेस की लड़ाई एक बार फिर से खुलकर सामने आ रही है, लेकिन इस लड़ाई में प्रदेश की जनता का नुकसान हो रहा है. ऐसे में सचिन पायलट को धैर्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट लंबी रेस के घोड़े हैं. वे धैर्य रखेंगे तो सबकुछ मिलेगा, वरना सब कुछ गंवा देंगे.

दौसा. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पारित किए जाने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता व किसानों को बजट में राहत प्रदान करने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार को इस बजट में किसानों को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि किसानों को रात में पानी देने के लिए कड़ाके की ठंड में खेतों में खड़े नहीं रहना पड़े.

कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर फैल रहा है. दौसा में करीब आधा दर्जन कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं तो बजट में मजबूत लोकायुक्त बनाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस की सभाओं को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन में कांग्रेस जबरदस्ती कूदी है. यह आंदोलन पूरा गैर राजनीतिक था, लेकिन कांग्रेस इसमें जबरदस्ती कूद गई, क्योंकि वह देश में अराजकता फैलाना चाहती है और इस बात को जनता पूरी तरह समझ चुकी है. इसीलिए कांग्रेस की सभाओं में भीड़ नहीं आई.

पढ़ें : Exclusive : 67 की उम्र में 360 किलोमीटर साइकिल चलाकर रावतसर से CMR पहुंचा बुजुर्ग...यह है मांग

वहीं, मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सचिन पायलट को साइडलाइन नहीं कर रही, बिल्कुल नीचे ही उतार दिया. सचिन पायलट को एक आम आदमी के जैसे नीचे बिठा दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे हाल में सचिन पायलट का कांग्रेस में दम घुटना महसूस होता है तो वह भाजपा में आएं. हम उन्हें खुली हवा में स्वछंद माहौल में सांस लेने का मौका देंगे. कांग्रेस की लड़ाई एक बार फिर से खुलकर सामने आ रही है, लेकिन इस लड़ाई में प्रदेश की जनता का नुकसान हो रहा है. ऐसे में सचिन पायलट को धैर्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट लंबी रेस के घोड़े हैं. वे धैर्य रखेंगे तो सबकुछ मिलेगा, वरना सब कुछ गंवा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.