ETV Bharat / state

दौसा : सिकंदरा पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर मौके से फरार

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 12:35 PM IST

दौसा में रविवार को सिंकदरा पुलिस ने गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक से पुलिस ने करीब 30 गोवंशों को मुक्त कराया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया.

rajasthan news, दौसा न्यूज
सिकंदरा पुलिस ने गौंवश को कराया मुक्त

दौसा. सिकंदरा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा. जिसमें से पुलिस ने तकरीबन 30 गोवंशों को मुक्त कराया. बता दें कि नेशनल हाइवे पर दुब्बी चौकी के समीप सिकंदरा पुलिस के जवान शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को आता हुआ देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को स्पीड में भगा कर ले गया.

सिकंदरा पुलिस ने गोवंश को कराया मुक्त

इस दौरान एएसआई सोवरन सिंह और दुब्बी चौकी के कांस्टेबल बनवारी लाल गुर्जर ने मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा किया. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और परिचालक कैलाई के समीप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरा हुआ था, जिस पर उन्होंने ट्रक को दौसा गौशाला लाकर सभी गौवंश को गोशाला में उतरवाया. जिनमें से दो-तीन गौवंश की दम घुटने की वजह से मौत हो चुकी थी, कुछ घायल भी हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज करवाया.

पढ़ें- दौसाः मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे आईजी, जांच अधिकारियों के साथ की मीटिंग

सिकंदरा थाने के एएसआई सोवरन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था. उसे रुकवाने का प्रयास किया गया था. ट्रक चालक उसे स्पीड से भगा कर ले गए जिसका पीछा कर पकड़ा, लेकिन ड्राइवर खलासी ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. ट्रक में से गोवंश को गौशाला में खाली करवा दिया गया. जिनमें से घायल वंश का इलाज करवा दिया गया. अधिकांश गोवंश पूरी तरह स्वस्थ है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

दौसा. सिकंदरा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा. जिसमें से पुलिस ने तकरीबन 30 गोवंशों को मुक्त कराया. बता दें कि नेशनल हाइवे पर दुब्बी चौकी के समीप सिकंदरा पुलिस के जवान शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रक को आता हुआ देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक को स्पीड में भगा कर ले गया.

सिकंदरा पुलिस ने गोवंश को कराया मुक्त

इस दौरान एएसआई सोवरन सिंह और दुब्बी चौकी के कांस्टेबल बनवारी लाल गुर्जर ने मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा किया. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और परिचालक कैलाई के समीप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरा हुआ था, जिस पर उन्होंने ट्रक को दौसा गौशाला लाकर सभी गौवंश को गोशाला में उतरवाया. जिनमें से दो-तीन गौवंश की दम घुटने की वजह से मौत हो चुकी थी, कुछ घायल भी हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज करवाया.

पढ़ें- दौसाः मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे आईजी, जांच अधिकारियों के साथ की मीटिंग

सिकंदरा थाने के एएसआई सोवरन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था. उसे रुकवाने का प्रयास किया गया था. ट्रक चालक उसे स्पीड से भगा कर ले गए जिसका पीछा कर पकड़ा, लेकिन ड्राइवर खलासी ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. ट्रक में से गोवंश को गौशाला में खाली करवा दिया गया. जिनमें से घायल वंश का इलाज करवा दिया गया. अधिकांश गोवंश पूरी तरह स्वस्थ है, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.