दौसा. जिला मुख्यालय पर मीणा हॉस्टल में बने आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए सभी 10 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान के लिए खतरा बनने वाले इन फरार सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फिलहाल, सभी को वापस आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र इनखिया का कहना है कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती राहुल मीणा, सौदान मीणा, सुरेश मीणा, मीठालाल, कमलेश, इंद्राज मीणा, विनोद शर्मा, रिंकू मीणा, कृष्ण कुमार बैरवा वार्ड के गार्डों को चकमा देकर फरार हो गए थे, इनमें से 6 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी थी.
ये पढ़ेंः मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल
ऐसे में खुद के साथ-साथ ये और लोगों की जान के लिए भी खतरा बनकर वार्ड से निकल गए. इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही लापरवाह स्टाफ के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश
उन्होंने कहा कि बीमारी की गंभीरता से परिचित होते हुए भी आइसोलेशन वार्ड से भागकर लोगों के जीवन को संकट में डालना और जनता में संक्रमण फैलाने की आशंका उत्पन्न की है. वहीं लॉकडाउन रखने के आदेशों की अवहेलना की है. इसलिए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि सोमवार को रात को आइसोलेशन वार्ड से 10 कोरोना संदिग्धों के भागने के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था.