दौसा. जिलें के महुआ उपखण्ड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार रात युवक के पैर में गोली मारने वाले आरोपी को मंगलवार सुबह देकर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी युवक के पास से छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिले महुआ उपखंड के साथा-भोपर मार्ग पर सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर पिस्टल से गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था. हमले के बाद हरकत में आई पुलिस ने महुआ उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर कई लोगों के घर दबिश दी.
पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने सांथा गांव में संजय मीना के घर पर दबिश दी. जहां संजय के घर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बैग में रखें 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और 12 बोर के चार कारतूस बरामद हुए. वहीं, युवक संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये पढ़ें: दौसा में करंट लगने से 5 दिन के अंदर दूसरी मौत
डीएसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि संजय का पिछला रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि से युवक के तार अपराधिक गिरोह जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
ये पढ़ें: दौसा में 2 प्रेमियों को मिलने पर टोका तो चाकू से वार कर किया घायल
ये है पूरा मामला
सोमवार देर शाम महुआ उपखंड के आकोपुर मार्ग पर दिलशाद नामक युवक पर अज्ञात युवक ने गोली मारकर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था. जिसमें गोली युवक दिलशाद के पैर में लगी थी. जिसे महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह गोलीबारी करने वाले आरोपी संजय मीणा गिरफ्तार कर लिया.