दौसा. पंचायती राज के जनप्रतिनिधि बनने का सपना देखने वाले लोगों की सीट का फैसला 20 और 21 दिसंबर को होने वाला है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.
बता दें कि जिला प्रशासन पंचायती राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों की सीट की लॉटरी जिला कलक्ट्रेट सभागार में निकलवाएगा. यह लॉटरी प्रक्रिया सभी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा. जिससे कि पंचायत राज की सीटों का निर्धारण होगा.
दौसा में लंबे समय से पंचायत राज के जनप्रतिनिधि बनने का सपना देखने वाले लोगों की सीट का फैसला 20 और 21 दिसंबर को होने वाला है. बता दें कि पंचायत राज के सभी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इसको लेकर जनवरी महिने में पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर जिला प्रमुख, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए सीटें आरक्षित होगी.
पढ़ेंः नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में उतरे ABVP कार्यकर्ता
इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के सीटों की लॉटरी निकाली जाएगी. जिसको लेकर 20 दिसंबर को जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचों की सीटों का निर्धारण होगा. जिसमें पंचायत समिति बांदीकुई, बैजूपाड़ा, बसवा, सिकंदरा, सिकराय, महुआ, पंचायत समिति सदस्यों की सीट का निर्धारण होगा. जहां जिला परिषद के लिए लॉटरी जिला मुख्यालय पर और कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी तो वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के लिए सभी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय में निकाली जाएगी. इसी के साथ 21 दिसंबर शनिवार को लालसोट, लवाण, रामगढ़, पचवारा, दौसा पंचायत समिति प्रधान और सदस्यों के लिए लॉटरी सभी उपखंड मुख्यालय पर निकाली जाएगी.