ETV Bharat / state

दौसा: दुष्कर्म के आरोप में 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दौसा में बांदीकुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने बांदीकुई थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर कई दिनों से फरार चल रहा था.

reward crook arrested for rape  One thousand rupees reward crook  दौसा न्यूज  क्राइम इन दौसा  इनामी बदमाश  दुष्कर्म का आरोपी  accused of rape  prize crook  crime in dausa  dausa news
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:55 PM IST

दौसा. बांदीकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 हजार रुपए के इनामी बदमाश और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बांदीकुई थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसके चलते पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर खुद को आरोपी से बचाने की मांग की थी.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

महिला ने आरोपी भीम सिंह पर खुद का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला का कहना है कि आरोपी भीम सिंह ने पीड़ित महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया था. ऐसे में बांदीकुई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 1 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उसे जगह-जगह दबिश देकर तलाश किया.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देशन पर टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह गई. उसके बाद आरोपी को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. मीणा ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. वह बांदीकुई थाना क्षेत्र के नूपुर गांव का निवासी है और अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके प्रदेश के कई जिलों में बार-बार अपना स्थान बदल रहा था. मंगलवार रात को अलवर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दौसा. बांदीकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 हजार रुपए के इनामी बदमाश और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बांदीकुई थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसके चलते पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर खुद को आरोपी से बचाने की मांग की थी.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

महिला ने आरोपी भीम सिंह पर खुद का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला का कहना है कि आरोपी भीम सिंह ने पीड़ित महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया था. ऐसे में बांदीकुई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 1 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उसे जगह-जगह दबिश देकर तलाश किया.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देशन पर टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह गई. उसके बाद आरोपी को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. मीणा ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. वह बांदीकुई थाना क्षेत्र के नूपुर गांव का निवासी है और अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके प्रदेश के कई जिलों में बार-बार अपना स्थान बदल रहा था. मंगलवार रात को अलवर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.