दौसा. बसवा थाना क्षेत्र के झाझीरमपुरा में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पुरानी रंजिश के चलते एक युवती पर बेरहमी के साथ धारदार हथियार से कर दिया गया, युवती पर जानलेवा हमले में धारदार हथियार से दर्जनों वार किए गए. जिससे युवती बुरी तरह से जख्मी हो गई.
पीड़िता की मां गीता देवी ने बताया कि उनका एक पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसने कुछ साल पहले पड़ोस के लड़के को कुछ बोल दिया था. जिस बात की रंजिश में विक्षिप्त लड़के के ऊपर भी जानलेवा हमले का प्रयास हो चुका है. उसी बदले की भावना से घर में युवती को अकेला देखकर आरोपी छत पर चढ़कर सीढ़ियों से आया और उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिए. जिसमें बुरी तरह घायल हो गई.
यह भी पढ़ें. गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार
मामले की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया. बसवा थानाधिकारी रामशरण ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश के चलते मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. युवती गंभीर रूप से घायल है. उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.