दौसा. सचिन पायलट को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. सियासी संकट के फेज टू में पहली बार पायलट समर्थक विधायक मुरारी लाल मीणा ने बयान दिया है. मीणा ने कहा कि अपनी बात को रखना भागना नहीं होता है, वे पहले भी नहीं भागे थे और अब भी नहीं भागें हैं, अपनी बात को मजबूती से रखना कोई गलत बात नहीं है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े एसेट्स हैं. पायलट एक मजबूत जनाधार वाले नेता हैं और पार्टी उनकी कद्र भी जानती है, पार्टी शीघ्र ही कोई ना कोई समाधान जरूर निकलेगी. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि वे खुद काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता यह चाहता है कि वह कुछ ना कुछ बने.
यह भी पढ़ेंः Satish Poonia ने रघु शर्मा को बताया बड़बोला, कहा- बन रहे शेखचिल्ली...Twitter को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि वे खुद सहित अनेक नेता बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि कोई कांग्रेसी नेता बहुजन समाज पार्टी में जाएगा. विधायक मीणा ने कहा कि पंजाब और राजस्थान में बनी कमेटियों ने अभी फैसला नहीं सुनाया है, शीघ्र ही कुछ ना कुछ समाधान निकलेगा.