दौसा. विधायक मुरारी लाल मीणा ने रविवार को भाकरी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड में एक ओपन जिम और विधायक कोटे से बने गेट का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य आम जन के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर सेवाएं देने का है.
विधायक ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी लाइफ में युवाओं के पास अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए समय नहीं है. आज की इस लाइफ में शारीरिक मेहनत के काम भी लगभग पूरी तरह खत्म हो गए हैं. जिससे लोगों का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है. ओपन जिम के जरिए युवा बुजुर्ग महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ एवं फिट रह सकते हैं.
उन्होंने कहा कि नेहरू गार्डन सहित हाउसिंग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी ओपन जिम चालू किए गए हैं. अन्य कॉलोनियों में भी ओपन जिम खोलने का प्रयास है. रविवार को विधायक ने शहर के हाउसिंग बोर्ड की शिवालयका अपार्टमेंट में विधायक कोटे से निर्मित मुख्य द्वार और ओपन जिम का शुभारंभ किया. इस दौरान एक अपार्टमेंट के अध्यक्ष सहित सभी कॉलोनी वासियों ने विधायक मीणा का माला और साफा पहनाकर किया स्वागत किया.