दौसा. पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और इस जंग में अनेक योद्धा अपने कर्तव्य का निर्वहन कर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. प्रदेश में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस कोरोना जंग में कोरोना योद्धाओं की तरह काम कर रहे हैं. सभी जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.
अनेक जनप्रतिनिधि और आम लोग भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे ही कोरोना योद्धा दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा भी हैं. वो पिछले 6 दिनों से नेशनल हाईवे-21 से गुरजरने वाले मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. अब तक करीब 15 हजार मजदूरों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए चुके हैं. विधायक मुरारी लाल मीणा अपनी बेटी और पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हाइवे पर आए दिन हजारों लोगों को खाने के पैकेट वितरित करते हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि दौसा जिला मुख्यालय से नेशनल हाईवे निकलता है, इसलिए यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने घर पहुंचने में कई दिन लगेंगे. इसलिए दौसा से निकलने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसको लेकर हमने मिशन शुरू किया है. अब तक करीब 15 हजार लोगों को खाना उपलब्ध करवा चुके हैं और ये मिशन लगातार जारी रहेगा.