दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित ठीकरिया चौराहे के पास (Bus attacked in Dausa) शुक्रवार शाम को एक लोक परिवहन बस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बस को रुकवाकर चालक के साथ मारपीट की. वहीं लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए. अचानक हुए इस हमले से बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. बस के शीशे टूटने से बस सवार कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सभी बदमाश कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.
बस के आगे कार लगाकर रुकवाया: बस चालक तेजभान सिंह गुर्जर ने बताया कि बस सवरियों को लेकर जयपुर जा रही थी. ऐसे में ठिकरिया चौराहे से पहले कुछ लोगों ने बस को रुकवाने के लिए हाथ दिया था, लेकिन बस नहीं रोकी. इस दौरान पीछे से आए कार में करीब 4 से 5 लोगों ने ठिकरिया चौराहे से आगे निकलते ही बस को ओवरटेक करके रुकवा लिया. बस रोकते ही कार सवार लोगों ने मुंह पर रुमाल बांधकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.
इस घटना से बस में मौजूद सवारियों को भी चोटे आईं हैं. साथ ही बस चालक ने बताया कि घटना को सिर्फ 1 मिनट में अंजाम देकर बदमाश मौके से मानपुर की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर और बालाजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई. थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है.