ETV Bharat / state

Bus attacked in Dausa: बदमाशों ने ओवरटेक कर बस को रुकवाया, लाठी-डंडों से शीशे तोड़े

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक बस पर बदमाशों ने हमला कर (Bus attacked in Dausa) दिया. बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया और लाठी-डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता बदमाश मौके से फरार हो गए.

Bus attacked in Dausa
दौसा में बस पर हमला
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:04 PM IST

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित ठीकरिया चौराहे के पास (Bus attacked in Dausa) शुक्रवार शाम को एक लोक परिवहन बस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बस को रुकवाकर चालक के साथ मारपीट की. वहीं लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए. अचानक हुए इस हमले से बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. बस के शीशे टूटने से बस सवार कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सभी बदमाश कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.

बस के आगे कार लगाकर रुकवाया: बस चालक तेजभान सिंह गुर्जर ने बताया कि बस सवरियों को लेकर जयपुर जा रही थी. ऐसे में ठिकरिया चौराहे से पहले कुछ लोगों ने बस को रुकवाने के लिए हाथ दिया था, लेकिन बस नहीं रोकी. इस दौरान पीछे से आए कार में करीब 4 से 5 लोगों ने ठिकरिया चौराहे से आगे निकलते ही बस को ओवरटेक करके रुकवा लिया. बस रोकते ही कार सवार लोगों ने मुंह पर रुमाल बांधकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.

पढ़ें. Deeg Student Teacher Viral Video: बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला...देखें Video

इस घटना से बस में मौजूद सवारियों को भी चोटे आईं हैं. साथ ही बस चालक ने बताया कि घटना को सिर्फ 1 मिनट में अंजाम देकर बदमाश मौके से मानपुर की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर और बालाजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई. थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है.

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित ठीकरिया चौराहे के पास (Bus attacked in Dausa) शुक्रवार शाम को एक लोक परिवहन बस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बस को रुकवाकर चालक के साथ मारपीट की. वहीं लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए. अचानक हुए इस हमले से बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. बस के शीशे टूटने से बस सवार कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सभी बदमाश कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.

बस के आगे कार लगाकर रुकवाया: बस चालक तेजभान सिंह गुर्जर ने बताया कि बस सवरियों को लेकर जयपुर जा रही थी. ऐसे में ठिकरिया चौराहे से पहले कुछ लोगों ने बस को रुकवाने के लिए हाथ दिया था, लेकिन बस नहीं रोकी. इस दौरान पीछे से आए कार में करीब 4 से 5 लोगों ने ठिकरिया चौराहे से आगे निकलते ही बस को ओवरटेक करके रुकवा लिया. बस रोकते ही कार सवार लोगों ने मुंह पर रुमाल बांधकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.

पढ़ें. Deeg Student Teacher Viral Video: बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला...देखें Video

इस घटना से बस में मौजूद सवारियों को भी चोटे आईं हैं. साथ ही बस चालक ने बताया कि घटना को सिर्फ 1 मिनट में अंजाम देकर बदमाश मौके से मानपुर की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर और बालाजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई. थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.