दौसा. जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाशों ने रविवार रात को समलेटी गांव में झोपड़ी में सो रहे एक अधेड़ की सिर पर सरिया से वार कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर NH जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने NH करीब 1 घंटे जाम कर दिया. ऐसे में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया. हत्या की सूचना पर पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को ढांढस बढ़ाया. हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि परिजनों ने हत्या को लेकर FIR दर्ज करवाई है. जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया है. ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कुछ लोगों से राम भरोसी की हुई थी कहासुनी
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल (SP Anil Beniwal) ने बताया कि मृतक रामभरोसी NH के समीप खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था. उससे कुछ दूरी पर ही उसका घर है. रविवार रात करीब 1 बजे बाद कुछ लोग उसके घर के आसपास घूम रहे थे. जिनमे में कुछ स्थानीय और कुछ बाहरी लोग बताई जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: 10 से 15 बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर किया जनलेवा हमला, पिता-पुत्र घायल...CCTV में कैद वारदात
राम भरोसी की रात को उनसे कहासुनी हो गई थी. राम भरोसी ने उनमें से किसी एक को थप्पड़ भी मारा था. ऐसे में परिजनों की आशंका है कि उन्हीं लोगों ने रात को सोते हुए राम भरोसी पर सरियों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मृतक रामभरोसी के परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. साथ ही बदमाशों को जल्दी गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
विधायक को कुछ दिनों पहले बदमाशों ने दी थी धमकी
महुआ उपखंड में बदमाशों में कानून का खौफ ही नहीं है. हाल ही में उपखंड के कुछ बदमाशों ने विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को धमकी भरा पत्र लिखा था. जिसको लेकर विधायक हुड़ला ने मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत करवाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.