दौसा. लालसोट उपखंड में एक महिला अधिकारी के साथ ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया. महिला अधिकारी को ब्लैकमेल कर एक व्यक्ति 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था. फिलहाल, अब आरोपी व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
बता दें, आरोपी ने महिला अधिकारी की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाया और ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगने लगा. रुपए नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. इस पर महिला ने लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. ऐसे में लालसोट थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति प्रेम प्रकाश पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया, एक महिला अधिकारी ने लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. एक व्यक्ति ने उसकी फोटो एडिट की और अश्लील फोटो बनाकर 20 लाख रुपए व लालसोट मंडी में दुकान एलॉट करने की धमकी दे रहा है. मांग पूरी नहीं करने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 27 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक धनखड़ गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की है. महिला की व्हाट्सएप चैट सहित अन्य साक्ष्य जुटाकर आरोपी प्रेम प्रकाश पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया, आरोपी व्यक्ति जयपुर का रहने वाला है. खुद को एक लोकल न्यूज पेपर का संपादक बताता है, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है.