दौसा. महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को राजस्थान सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. कुछ दिन पहले विधायक के होटल पर हमला हुआ था. इसके बाद विधायक ने शराब माफियाओं से खुद की जान को खतरा बताकर मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग थी.
विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओमप्रकाश हुडला को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. ओमप्रकाश हु़डला प्रदेश के पहले ऐसे विधायक हैं जिनको सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.
हुडला ने बताया कि वे शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार आवाज उठाते हैं. इसलिए शराब माफियाओं ने उनके होटल पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत विधायक की सुरक्षा में 4 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
फिलहाल प्रदेश के सभी विधायकों के पास सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक गनमैन है. लेकिन अब महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला के पास चार पीएसओ होंगे. प्रदेश में इस तरह की सुरक्षा कैबिनेट मंत्रियों को दी गई है.