दौसा. अपराधियों में डर आमजन में विश्वास पुलिस महकमे का यह स्लोगन दौसा में कहीं चरितार्थ होता नजर नहीं आ रहा है, बल्कि मामला पूरी तरह उल्टा नजर आ रहा है. जिले में कानून-व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराधों के अलावा अब दौसा जिला मुख्यालय पर भी बाइकर्स का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है.
शहर में बाइकर्स बदमाश पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहे हैं. दिन भर शहर में बाइक से इधर-उधर चक्कर लगाने वाले पुलिस और परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते, कई तरह के हॉर्न और साइलेंसर से आवाज निकाल कर लोगों के लिए दुर्घटनाओं को न्योता तो दे ही रहे हैं लेकिन अब खुलेआम राह चलते लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट भी करते नजर आ रहे हैं. राह चलते लड़कियों को पीछे से मार कर निकल जाना इस तरह की वारदातें शहर में आम हो चुकी है, जिसका एक ताजा मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Womens Day Special: इस महिला पुलिस अधिकारी ने आसाराम को पहुंचाया था सलाखों के पीछे
एक बाइक पर बैठे तीन युवकों ने बीच बाजार में लड़की को चांटा मार कर निकल गए. मामले का खुलासा तब हुआ जब पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आगरा रोड पर ये वीडियो 4 मार्च को कैद हुआ था इसमें दिख रहा है कि एक लड़की पढ़कर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पीछे से आए और लड़की के गाल पर चांटा मारकर रफूचक्कर हो गए. भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की हिमाकत से लगता है कि अपराधियों में दौसा पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आ रहा है.