ETV Bharat / state

Lalsot Councilors Strike Ends: लालसोट में 75 दिन बाद खत्म हुआ धरना, पर्यटन मंत्री के आश्वासन से संभली बात - लालसोट में 75 दिन बाद खत्म हुआ धरना

बेशकीमती जमीन का पट्टा पति दिनेश मिश्रा के नाम पर करने का आरोप लगा लालसोट नगरपालिका के कुछ पार्षद और स्थानीय लोग 75 दिनों से धरने पर बैठे थे (Lalsot Councilors Strike Ends). काफी मानमनौव्वल और पर्यटन मंत्री के आश्वासन बाद धरने पर विराम लगा दिया है.

Lalsot Councilors Strike Ends
पर्यटन मंत्री के आश्वासन से संभली बात
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:35 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट नगर पालिका के बाहर 75 दिनों से चला आ रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया (Lalsot Councilors Strike Ends). पुलिस और प्रशासन के लिए ये धरना कई दिनों से सिरदर्द बना था. कई बार प्रदेश के मंत्रियों के सामने भी खुलकर नारेबाजी से फजीहत होती रही थी. कुछ दिन पहले ही लालसोट नगर परिषद पहुंचे चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था (Minister vishwendra singh Intervention). तभी से धरना खत्म कराने की कवायद तेज कर दी गई थी. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद धरनार्थी मान गए और धरने पर अस्थाई विराम लगा दिया.

आश्वासन के बाद बनी बात: शनिवार को दौसा के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह दोसा कलेक्ट्रेट पहुंचे. धरना दे रहे लोगों को भी कलेक्ट्रेट बुलाया गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक वार्ता का दौर चला (75 days lalsot strike). वार्ता के दौरान धरना समाप्त करने को लेकर सहमति बनी. इस दौरान मंत्री के निर्देश पर लालसोट पट्टा प्रकरण को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गई. जिसमें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

जांच कमेटी लालसोट पट्टा प्रकरण को लेकर रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही पट्टा निरस्त करने को लेकर फैसला होगा. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद धरना दे रहे लोगों ने कहा कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर धरने को अस्थाई रूप से समाप्त किया जा रहा है. भविष्य में अगर वार्ता में हुए समझौते के आधार पर कार्य नहीं हुआ तो धरना दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-Rajasthan Health Minister : परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग पीछे पड़े हैं, पता नहीं जिंदा रहने देंगे या नहीं...

क्या है मामला?: गौरतलब है कि लालसोट शहर में बेशकीमती जमीन का पट्टा नगर पालिका के चेयरमेन रक्षा मिश्रा के पति दिनेश चंद्र मिश्र के नाम जारी हुआ था. इस पट्टे के मामले में धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि ये जमीन मास्टर प्लान के तहत रिजर्व है. जिसका नगर पालिका चेयरमैन के पति के नाम फर्जी तरीके से पट्टा जारी हुआ है. इस मामले में कई मोड़ भी आए. पेन डाउन हड़ताल हुई, सांसद किरोड़ीमल भी पहुंचे, पार्षद और पार्षद पतियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया. आरोप प्रत्यारोप का लम्बा दौर भी चला.

दौसा. जिले के लालसोट नगर पालिका के बाहर 75 दिनों से चला आ रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया (Lalsot Councilors Strike Ends). पुलिस और प्रशासन के लिए ये धरना कई दिनों से सिरदर्द बना था. कई बार प्रदेश के मंत्रियों के सामने भी खुलकर नारेबाजी से फजीहत होती रही थी. कुछ दिन पहले ही लालसोट नगर परिषद पहुंचे चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था (Minister vishwendra singh Intervention). तभी से धरना खत्म कराने की कवायद तेज कर दी गई थी. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद धरनार्थी मान गए और धरने पर अस्थाई विराम लगा दिया.

आश्वासन के बाद बनी बात: शनिवार को दौसा के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह दोसा कलेक्ट्रेट पहुंचे. धरना दे रहे लोगों को भी कलेक्ट्रेट बुलाया गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक वार्ता का दौर चला (75 days lalsot strike). वार्ता के दौरान धरना समाप्त करने को लेकर सहमति बनी. इस दौरान मंत्री के निर्देश पर लालसोट पट्टा प्रकरण को लेकर एक जांच कमेटी बनाई गई. जिसमें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

जांच कमेटी लालसोट पट्टा प्रकरण को लेकर रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही पट्टा निरस्त करने को लेकर फैसला होगा. मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद धरना दे रहे लोगों ने कहा कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर धरने को अस्थाई रूप से समाप्त किया जा रहा है. भविष्य में अगर वार्ता में हुए समझौते के आधार पर कार्य नहीं हुआ तो धरना दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-Rajasthan Health Minister : परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग पीछे पड़े हैं, पता नहीं जिंदा रहने देंगे या नहीं...

क्या है मामला?: गौरतलब है कि लालसोट शहर में बेशकीमती जमीन का पट्टा नगर पालिका के चेयरमेन रक्षा मिश्रा के पति दिनेश चंद्र मिश्र के नाम जारी हुआ था. इस पट्टे के मामले में धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि ये जमीन मास्टर प्लान के तहत रिजर्व है. जिसका नगर पालिका चेयरमैन के पति के नाम फर्जी तरीके से पट्टा जारी हुआ है. इस मामले में कई मोड़ भी आए. पेन डाउन हड़ताल हुई, सांसद किरोड़ीमल भी पहुंचे, पार्षद और पार्षद पतियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया. आरोप प्रत्यारोप का लम्बा दौर भी चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.