ETV Bharat / state

जसकौर के बयान पर किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार, कहा- अमर्यादित बयान से पार्टी की छवि खराब होती है - सवाई माधोपुर में जसकौर मीणा का अमर्यादित टिप्पणी

कुछ दिनों पहले जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को लंगूर कह दिया था. जिसके बाद जसकौर मीणा की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर अब किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा से पार्टी की छवि खराब होती है. साथ ही कार्यकर्ता भी आहत होते हैं.

Kirori Lal Meena counterattack, दौसा न्यूज
किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 3:23 PM IST

दौसा. पिछले दिनों एक सभा में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को लंगूर कह दिया था. इस अमर्यादित बयान को लेकर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया था. वहीं अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जसकौर मीणा के बयान पर पलटवार किया है.

जसकौर मीणा के टिप्पणी पर किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार

किरोड़ीलाल मीणा ने जसकौर मीणा के बयान को लेकर कहा कि राजनीति में अमर्यादित भाषा के लिए कोई जगह नहीं है. इस तरह की भाषा से पार्टी की छवि खराब होती है. साथ ही कार्यकर्ता भी आहत होते हैं.

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सांसद जसकौर मीणा को अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और उन्हें वर्तमान में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की आवश्यकता भी नहीं थी. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव के अंतिम दिन तक पार्टी के लिए और बीजेपी प्रत्याशी के लिए मेहनत की थी. साथ ही वोट बारात निकालकर बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर भी लेकर गए थे. यदि सांसद जसकौर मीणा को मुझ में कोई कमी दिखाई देती है तो वह बताएं, जिससे वे अपनी कमी को दूर करें. उन्होंने इस जसकौर के इस तरह सार्वजनिक रूप से बयान देने की निंदा की.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे

इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा और कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान निकाय चुनाव और आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और निकाय और पंचायत चुनाव जरूर जीतेगी.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में दौसा संसद जसकौर मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मीणा समाज के एक नेता को लंगूर कहती नजर आ रही हैं. वायरल बयान में बीजेपी सांसद जसकौर मीणा वहां मौजूद लोगों से कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र से जाकर चुनाव जीती हैं, जहां मीणा समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने मीणा समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि मीणा नेताओं के कारण ही मीणा राजनीति बदनाम हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. मदन दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल को बताया अब तक का सबसे भ्रष्ट यूडीएच मंत्री

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ अनेक मीटिंग हुई. वे भी मीणा नेता ने ही करवाई, इस दौरान उन्होंने मीणा नेता को लंगूर की संज्ञा भी दे डाली. वायरल बयान में सांसद जसकौर मीणा समाज के लोगों से यह कहती हुई नजर आई कि समाज के लड़कों को रेलवे में गैंगमैन बनाकर मद्रास मत भेजो वरना पर बीमारी लाएंगे और उनकी पत्नियां भी छोड़ कर चली जाएंगी.

दौसा. पिछले दिनों एक सभा में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को लंगूर कह दिया था. इस अमर्यादित बयान को लेकर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया था. वहीं अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जसकौर मीणा के बयान पर पलटवार किया है.

जसकौर मीणा के टिप्पणी पर किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार

किरोड़ीलाल मीणा ने जसकौर मीणा के बयान को लेकर कहा कि राजनीति में अमर्यादित भाषा के लिए कोई जगह नहीं है. इस तरह की भाषा से पार्टी की छवि खराब होती है. साथ ही कार्यकर्ता भी आहत होते हैं.

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सांसद जसकौर मीणा को अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए और उन्हें वर्तमान में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की आवश्यकता भी नहीं थी. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव के अंतिम दिन तक पार्टी के लिए और बीजेपी प्रत्याशी के लिए मेहनत की थी. साथ ही वोट बारात निकालकर बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर भी लेकर गए थे. यदि सांसद जसकौर मीणा को मुझ में कोई कमी दिखाई देती है तो वह बताएं, जिससे वे अपनी कमी को दूर करें. उन्होंने इस जसकौर के इस तरह सार्वजनिक रूप से बयान देने की निंदा की.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे

इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा और कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान निकाय चुनाव और आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और निकाय और पंचायत चुनाव जरूर जीतेगी.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में दौसा संसद जसकौर मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मीणा समाज के एक नेता को लंगूर कहती नजर आ रही हैं. वायरल बयान में बीजेपी सांसद जसकौर मीणा वहां मौजूद लोगों से कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र से जाकर चुनाव जीती हैं, जहां मीणा समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने मीणा समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि मीणा नेताओं के कारण ही मीणा राजनीति बदनाम हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. मदन दिलावर ने मंत्री शांति धारीवाल को बताया अब तक का सबसे भ्रष्ट यूडीएच मंत्री

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ अनेक मीटिंग हुई. वे भी मीणा नेता ने ही करवाई, इस दौरान उन्होंने मीणा नेता को लंगूर की संज्ञा भी दे डाली. वायरल बयान में सांसद जसकौर मीणा समाज के लोगों से यह कहती हुई नजर आई कि समाज के लड़कों को रेलवे में गैंगमैन बनाकर मद्रास मत भेजो वरना पर बीमारी लाएंगे और उनकी पत्नियां भी छोड़ कर चली जाएंगी.

Last Updated : Oct 27, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.