दौसा. जिले में भ्रष्टाचार की परतें खोलने वाली कंपनी के कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल कर्मचारी मूलतः दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. जिले में उसकी कोई जान पहचान भी नहीं है, ऐसे में बिना किसी रंजिश के अज्ञात बदमाशों की ओर से जानलेवा हमला करने से कंपनी के अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें, नेशनल हाईवे 21 पर दौसा में कालाखों के समीप गुरुवार शाम केसीसी कंपनी के एक कर्मचारी के ऊपर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने हमला बोल दिया और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिससे कंपनी का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान हमलावरों ने मध्य प्रदेश नंबर की केसीसी कंपनी की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की.
दरअसल, केसीसी कंपनी ने ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसके बाद दौसा के दो एसडीएम, एक आईपीएस और एक दलाल गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में इस हमले के पीछे किसका हाथ है यह तो अभी जांच का विषय है, लेकिन घायल कर्मचारी का कहना था कि हमलावरों की बातचीत से ऐसा लग रहा था कि वे किसी कंपनी के अन्य प्रतिनिधि पर हमला करना चाहते थे, लेकिन गलती से उन्होंने उस पर हमला कर दिया. कंपनी की गाड़ी होने के कारण गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है, फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.