दौसा. अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं और वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता आए, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अब दौसा जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का एक और सेंटर खोला गया है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन दिनों से लगवाई जा रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही भीड़ और लोगों में उत्साह को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में एक नया वैक्सीनेशन सेंटर खोला है. ऐसे में अब जिला अस्पताल में दो जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य हो सकेगा.
बुधवार को दौसा एसडीएम संजय कुमार गौरा ने फीता काटकर नए वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा सहित रोटरी पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इससे वैक्सीनेशन सेंटर का सौंदर्यीकरण व सुविधाओं मुहैया कराने का कार्य रोटरी क्लब की ओर से किया गया है.
इधर नए वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्गों का कहना था कि उन्हें वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है. ऐसे में वे अपने कॉलोनी और मोहल्ले में जाकर अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर आ सके.
उपखंड अधिकारी संजय गौरा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने वाले लोगों को अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में एक और कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया. बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया है.