दौसा. जिले में बुधवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर एक बार फिर से सरकार और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. जिसके चलते उन्होंने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया.
आशा सहयोगनियों का कहना है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार के साथ चल रहे विरोधाभास के कारण उन्होंने कार्य का बहिष्कार किया है. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी उनके ऊपर कार्य करने का दबाव बनाते हैं. आशा सहयोगिनियों को नोटिस जारी करके उनके ऊपर कार्य करने का दबाव बनाया जाता है, जबकि हमने पूर्व में भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर ये अवगत कराया कि जब तक सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक सभी आशा सहयोगिनी अपने कार्यों का बहिष्कार करेंगी. जिसके चलते बुधवार को जिले भर की दर्जनों आशा सहयोगिनियों ने एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- दौसा में आयोजित हुआ 'दिव्यांगजन चिन्नीकरण शिविर', विधायक मुरारीलाल ने बांटे उपकरण
आशा सहयोगिनी रजनी गुप्ता ने बताया कि तकरीबन 3 माह से सभी आशा सहयोगिनियों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है और जब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वो किसी भी सरकारी कार्यक्रम में काम नहीं करेंगी. इसके बावजूद भी अधिकारियों की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर पल्स पोलियो अभियान जैसे विभिन्न कार्यों में जबरदस्ती लगाया जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया जा रहा है.