दौसा. दबंगों की दबंगई ने एक गरीब परिवार को इतना लाचार कर दिया कि वे गांव छोड़ने को मजबूर हो गए. मामला सैंथल थाना क्षेत्र के चांदराना गांव का है, जहां कुछ दबंग एक परिवार के घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, जिसके चलते वे रोजाना उस गरीब परिवार से मारपीट करते थे.
पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग मारपीट और धमकी देकर उसके घर पर कब्जा करना चाहते हैं. इसके चलते उन से आए दिन मारपीट करते हैं और गांव छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं. ऐसे में जब पीड़ित परिवार शिकायत लेकर सैंथल थाने में पहुंचा तो उनकी वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पीड़ित बाबूलाल खारवाल अपनी पत्नी, चार बच्चों और बकरियों को जुगाड़ में बिठाकर न्याय की गुहार लगाने दौसा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां मीडिया को अपने ऊपर गुजरी आपबीती बताते हुए बाबूलाल की पत्नी अनीता फफक-फफक कर रोने लगी. उसने कहा कि आए दिन होने वाली मारपीट से दुखी और परेशान होकर वह अपने बच्चों और जानवरों को जुगाड़ में लेकर आ गए. अब वापस गांव में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. वो कहां जाएंगे इसका भी उन्हें कोई पता नहीं है. अब उनका भगवान ही मालिक है. उन्होंने दौसा एसपी प्रहलाद सिंह कृशानिया से न्याय की गुहार लगाई है.