दौसा. जिले के रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में स्थित जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास की बालिकाओं ने गुरुवार को दौसा (Girls in Dausa Collectorate) कलेक्ट्रेट पहुंचकर आला अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई. बालिकाओं ने आरोप लगाया कि गांव में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए बनाए गए छात्रावास में वार्डन का पति भी रहता है. छात्राओं का आरोप है कि रात के समय वार्डन का पति उनके कमरों में खिड़कियों से झांकता है.
वहीं छात्राओं ने वार्डन पर भी जरूरत की सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में नहीं देने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर छात्रावास से वार्डन के पति को निकालने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि छात्राओं को हॉस्टल में असुविधा हो रही है, जिसके वजह से वे छात्रावास में नहीं रह पा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वे कई बार अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि आरओ मीटिंग के दौरान छात्राएं ज्ञापन देने आई थी. रामगढ़ पचवारा एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए है कि वो स्वयं जाकर पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करें. जांच रिपोर्ट आने पर निश्चित प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.