दौसा. मेहंदीपुर बालाजी के सीताराम मंदिर के अंदर बंद कपाटों में वैदिक विधि से कोरोना से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस को भारत सहित पूरे विश्व से भगाने के लिए यहां जड़ी बूटियों से हवन किया जा रहा है. यह वैदिक विधि है, जो हवन यज्ञ मंदिर में आचार्य विश्व प्रकाश अवस्थी 9 मई से 45 दिनों तक करेंगे.
वैदिक काल से ही यह परंपरा है कि किसी भी महामारी में हवन का धुआं पूरे वातावरण को शुद्ध कर देता है. हवन में सुंदरकांड और राम रक्षा स्त्रोत 5100 पाठ के जाप कर आहुतियां दी जा रही हैं. श्री सीताराम मंदिर में किसी भी व्यक्ति को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
गौरतलब है सीताराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेशपुरी महाराज ने दौसा और करौली जिले में बड़ी मात्रा में जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की हुई है. वहीं टोडाभीम स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को सैनिटाइज करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी और जांच कराने आए सभी लोग सैनिटाइज होने का लाभ उठा सके.
पढ़ें: कमजोर, निराश्रित और जरूरतमंद परिवारों को अब 15 दिन के लिए मिलेगा सूखा राशन: खाद मंत्री रमेश मीणा
इस व्यवस्था के तहत 14 अप्रैल तक प्रतिदिन करौली जिले के 700 और दौसा जिले के 500 परिवारों को पर्याप्त राशन सामग्री के पैकेट बांटे जाएंगे. राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल और मसाले शामिल है. सीताराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराई 500 आदमियों की भोजन सामग्री ट्रांसपोर्ट असिस्टेंट कमिश्नर महेंद्र खींची जयपुर द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. वहीं सीताराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष की ओर से बड़ी संख्या में आम जनता के लिए 5000 मास्क बनाकर वितरित किए गए.