दौसा. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में नेताओं की लड़ाई अब खुलकर सामने आने लगी है. संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के भाजपा में सामिल होते ही समिति के बाकी पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद कर्नल बैंसला सहित उनके दो अन्य साथियों को संघर्ष समिति से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है.
जिसके चलते सोमवार को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर प्रेस वार्ता की. जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुए समिति के उपाध्यक्ष श्रीराम बैंसला ने बताया कि समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समिति के उद्देश्य से दूर होकर निजी स्वार्थों के चलते भाजपा ज्वाइन कर ली, जिसके चलते कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके दो अन्य साथी भूरा भगत और समिति की विधि सलाहकार शैलेंद्र गुर्जर को संघर्ष समिति से निष्कासित किया जाता है. जिसके चलते अब गुर्जर समाज वापस प्रदेश में एकजुट होकर समिति का गठन करेगा.
वहीं समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि कर्नल बैंसला के भाजपा ज्वाइन करने से सरकार ने गुर्जरों के लिए आरक्षण के लिए जो बैठक 12 अप्रैल को समाज के प्रतिनिधियों के साथ करने के लिए तय की थी. उसको भी स्थगित कर दी. जिसके चलते गुर्जर समाज को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसीलिए संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विधि सलाहकार शैलेंद्र गुर्जर, भूरा भगत को संघर्ष समिति से निष्कासित किया जाता है.