ETV Bharat / state

जब तक समाज में बालिका शिक्षित नहीं होंगी समाज का पूर्ण विकास नहीं होगा- मुरारी लाल मीणा - गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह

दौसा में मंगलवार को आनंद शर्मा बालिका विद्यालय में बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जब तक बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता और समाज की प्रगति नहीं हो सकती है.

Dausa's latest Hindi news,गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह
दौसा में बालिकाओं को दिया गया गार्गी पुरस्कार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:33 PM IST

दौसा. जब तक बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता और समाज की प्रगति नहीं हो सकती है. ये कहना है दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का. विधायक मीणा मंगलवार को शहर के आनंद शर्मा बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

दौसा में बालिकाओं को दिया गया गार्गी पुरस्कार

उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले में शिक्षा को बढ़ावा देना हैं. इस अवसर पर दौसा जिले की 851 बालिकाओं को करीब 85 लाख 68 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के चैक दिए गए. दौसा जिले में दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 233 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया. वहीं 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 607 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रत्येक वर्ग की 11 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार भी दिया गया.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि बालिकाए आगे बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से समाज का विकास होगा और देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज की सोच में परिवर्तन आ रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा बालिका शिक्षा और बालिकाओं प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत रहती है और इसी कड़ी में दौसा जिले की बालिकाओं को गार्गी, बालिका प्रोत्साहन और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिए गए.

पढ़ें- प्रसूता की मौत के मामले में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मीणा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके विधायक कोष का अधिकतर हिस्सा स्कूलों के लिए खर्च किया जाता है और आगामी वर्षों में भी वे स्कूलों के उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खुद का विधायक को खर्च करते रहेंगे. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को खुद के खर्चे से हवाई यात्रा कराएंगे साथ ही जिन स्कूलों का अच्छा परिणाम रहेगा उन स्कूलों को अतिरिक्त राशि देकर स्कूल का विकास भी करवाया जाएगा.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा के लिए इस अभिनव पहल के कारण ही दौसा पूर्व प्रदेश में 28 वा जिला था जो अब शिक्षा के क्षेत्र में चौथा जिला हो गया है और उनकी कोशिश है कि दौसा जिला प्रदेश में नंबर वन बने.

दौसा. जब तक बालिकाएं शिक्षित नहीं होंगी तब तक समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता और समाज की प्रगति नहीं हो सकती है. ये कहना है दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का. विधायक मीणा मंगलवार को शहर के आनंद शर्मा बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

दौसा में बालिकाओं को दिया गया गार्गी पुरस्कार

उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले में शिक्षा को बढ़ावा देना हैं. इस अवसर पर दौसा जिले की 851 बालिकाओं को करीब 85 लाख 68 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के चैक दिए गए. दौसा जिले में दसवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 233 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया गया. वहीं 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 607 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसी तरह 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रत्येक वर्ग की 11 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार भी दिया गया.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि बालिकाए आगे बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से समाज का विकास होगा और देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज की सोच में परिवर्तन आ रहा है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा बालिका शिक्षा और बालिकाओं प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत रहती है और इसी कड़ी में दौसा जिले की बालिकाओं को गार्गी, बालिका प्रोत्साहन और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार दिए गए.

पढ़ें- प्रसूता की मौत के मामले में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मीणा ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके विधायक कोष का अधिकतर हिस्सा स्कूलों के लिए खर्च किया जाता है और आगामी वर्षों में भी वे स्कूलों के उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए खुद का विधायक को खर्च करते रहेंगे. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को खुद के खर्चे से हवाई यात्रा कराएंगे साथ ही जिन स्कूलों का अच्छा परिणाम रहेगा उन स्कूलों को अतिरिक्त राशि देकर स्कूल का विकास भी करवाया जाएगा.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा के लिए इस अभिनव पहल के कारण ही दौसा पूर्व प्रदेश में 28 वा जिला था जो अब शिक्षा के क्षेत्र में चौथा जिला हो गया है और उनकी कोशिश है कि दौसा जिला प्रदेश में नंबर वन बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.