ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार! मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपियों के लिए दबिश दे रही पुलिस - दौसा में दुष्कर्म की वारदात

दौसा में एक मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. इस संबंध में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की निशानदेही पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दौसा समाचार, dausa news
मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:59 PM IST

दौसा. प्रदेश में दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दौसा जिले में एक मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. इसकी सूचना मिलते ही शनिवार रात से ही दौसा पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

वहीं, मूकबधिर होने के चलते नाबालिग इस वारदात को अपने परिजनों को भी नहीं बता पाई. जिसके चलते 3 दिन बाद प्रशासन के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों के पास सूचना मिली कि मंडावरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग मूकबधिर के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की निशानदेही पर कुछ लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पढ़ें- नागौर: मवेशी चराने गई मासूम को अकेला पाकर 60 साल के वृद्ध ने की दुष्कर्म के बाद हत्या

एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ना तो बोल कर बयान दे पा रही थी और ना ही लिख कर कुछ कह पा रही थी. ऐसे में इंटरप्रेटर के माध्यम से पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही लालसोट अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है. इधर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर बीजेपी नेता और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल पीड़िता के घर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मुकदमा

मूकबधिर नाबालिग की मां ने मंडावरी थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की मां ने एफआइआर में बताया कि वह अपने पीहर गई थी और उसका पति दुबई रहता है. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने पीड़िता को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के मूकबधिर होने के चलते देर से घटना की जानकारी मिलने से एफआईआर भी कुछ दिन बाद दर्ज कराई गई.

दौसा. प्रदेश में दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दौसा जिले में एक मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. इसकी सूचना मिलते ही शनिवार रात से ही दौसा पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

वहीं, मूकबधिर होने के चलते नाबालिग इस वारदात को अपने परिजनों को भी नहीं बता पाई. जिसके चलते 3 दिन बाद प्रशासन के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों के पास सूचना मिली कि मंडावरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग मूकबधिर के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की निशानदेही पर कुछ लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पढ़ें- नागौर: मवेशी चराने गई मासूम को अकेला पाकर 60 साल के वृद्ध ने की दुष्कर्म के बाद हत्या

एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ना तो बोल कर बयान दे पा रही थी और ना ही लिख कर कुछ कह पा रही थी. ऐसे में इंटरप्रेटर के माध्यम से पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही लालसोट अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है. इधर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर बीजेपी नेता और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल पीड़िता के घर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मुकदमा

मूकबधिर नाबालिग की मां ने मंडावरी थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की मां ने एफआइआर में बताया कि वह अपने पीहर गई थी और उसका पति दुबई रहता है. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने पीड़िता को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के मूकबधिर होने के चलते देर से घटना की जानकारी मिलने से एफआईआर भी कुछ दिन बाद दर्ज कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.