ETV Bharat / state

शर्मसार! अस्पताल परिसर की डस्टबिन में मिला पांच महीने का कन्या भ्रूण, जांच जारी - dausa news

देश 21वीं सदी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन अभी भी बालिकाओं के प्रति समाज की सोच बदली नहीं है. आज भी कन्याओं को नालियों और कचरे के पात्र में फेके जाने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. दौसा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दौसा जिला अस्पताल के समीप कचरे के पात्र में भ्रूण मिला है. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस टीम जांच कर रही है.

क्राइम न्यूज  डस्टबिन में मिला भ्रूण  दौसा जिला अस्पताल  कन्या भ्रूण  fetus found in dustbin  Five-month-old female  dausa news  Female fetus
डस्टबिन में मिला पांच महीने का कन्या भ्रूण
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:23 PM IST

दौसा. आज यानी मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब पांच महीने की कन्या भ्रूण कचरे के पात्र में मिला. सुबह जब सफाईकर्मी वेस्ट कचरा डिस्पोजल के लिए गया तो वहां एक दवा के कार्टून में भ्रूण पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी गई.

डस्टबिन में मिला पांच महीने का कन्या भ्रूण

सूचना पर कोतवाली पुलिस और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे. जब भ्रूण की जांच की तो वह कन्या भ्रूण निकला और उसकी उम्र करीब पांच महीने बताई गई. बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है भ्रूण करीब 5 महीने का है और अबॉर्शन वाला मैटर नहीं है. यह मिनी डिलीवरी का मामला है. फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि कन्या भ्रूण को कचरा पात्र में डालने वाले लोगों का पता चला सके.

यह भी पढ़ें: ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों ने नहर में फेंका भ्रूण, पुलिस नहर से भ्रूण निकाल कर जुटी जांच।

दौसा में हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की जांच पड़ताल में खुद जिला चिकित्सालय के पीएमओ दीपक शर्मा लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिस के सहयोग से अन्य जानकारियों के साथ-साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं कि आखिर कौन लोग हैं, जो एक बार फिर दौसा में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं और अस्पताल के किसी चिकित्साकर्मी ने भी तो उनका कार्य में सहयोग तो नहीं किया. ऐसे में इन सब मामलों को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दौसा. आज यानी मंगलवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब पांच महीने की कन्या भ्रूण कचरे के पात्र में मिला. सुबह जब सफाईकर्मी वेस्ट कचरा डिस्पोजल के लिए गया तो वहां एक दवा के कार्टून में भ्रूण पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी गई.

डस्टबिन में मिला पांच महीने का कन्या भ्रूण

सूचना पर कोतवाली पुलिस और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे. जब भ्रूण की जांच की तो वह कन्या भ्रूण निकला और उसकी उम्र करीब पांच महीने बताई गई. बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है भ्रूण करीब 5 महीने का है और अबॉर्शन वाला मैटर नहीं है. यह मिनी डिलीवरी का मामला है. फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि कन्या भ्रूण को कचरा पात्र में डालने वाले लोगों का पता चला सके.

यह भी पढ़ें: ब्रेजा कार सवार दो व्यक्तियों ने नहर में फेंका भ्रूण, पुलिस नहर से भ्रूण निकाल कर जुटी जांच।

दौसा में हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की जांच पड़ताल में खुद जिला चिकित्सालय के पीएमओ दीपक शर्मा लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिस के सहयोग से अन्य जानकारियों के साथ-साथ अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं कि आखिर कौन लोग हैं, जो एक बार फिर दौसा में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं और अस्पताल के किसी चिकित्साकर्मी ने भी तो उनका कार्य में सहयोग तो नहीं किया. ऐसे में इन सब मामलों को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.