दौसा. किसानों कि ओर से देश भर में किए जा रहे तिनों कृषि बिल के विरोध के समर्थन में मेंहदीपुर बालाजी मीन भगवान मंदिर के पीछे किसान की महापंचायत सोमवार को क्षेत्र के हजारों किसानों के जुटने का अंदेशा है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर मीन भगवान मंदिर परिसर में पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही किसान महापंचायत की तैयारियां लराभग पूरी हो चुकी है. वहीं किसान आंदोलन में दौसा करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, सहित आसपास के दर्जनों जिलों के गांवो के किसान शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
बता दें कि महापंचायत में आंदोलन की रणनीति पर निर्णय को लेकर मीन भगवान के मंदिर के पीछे महापंचायत में जो फैसला लिया जाएगा उसका पालन करेंगे. वहीं पंचायत में किसान आंदोलन को मजबूत करने की हुंकार भरी गई है. वहीं राकेश टिकैत के आंसुओं को देखने के बाद किसानों ने महा पंचायत मे आंदोलन को समर्थन दिया. वहीं महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन अर्लट है.