दौसा. बारिश का इंतजार यूं तो हर किसान को होता है, क्योंकि किसान साल भर मेहनत करता है और फसल उगाता है. वहीं, अगर अच्छी बारिश ना हो तो फसल चौपट होते देर नहीं लगती. हर साल किसान को बस यही डर होता है कि अगर इस साल बारिश नहीं हुई तो फसल का क्या होगा.
बात करें दौसा कि तो लगता है यहां से इंद्र देव नाराज हो गए हैं, जिन्हें खुश करने के लिए जिले का एक किसान ख्यालीराम 3 दिन से अन्न-जल त्याग कर अपने खेत में बैठा हुआ है. इंद्र देव की बेरूखी की वजह से क्षेत्र के किसान ही नहीं आम इंसान भी चिंतित है. किसान ख्यालीराम पिछले 3 दिन से लगातार इंद्र देव को खुश करने खेत की मेढ़ पर बैठा है.
पढ़ेंः उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा
वहीं, ग्रामीणों ने किसान को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं माना. किसान भूखा-प्यासा और तपती धूप में बैठा रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खेत में त्रिपाल लगाकर किसान को उसके अंदर बिठाया. भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-अर्चना और टोने-टोटके का दौर भी जारी है. बता दें कि खेत में सूखती फसल देखकर किसान सोमवार से ही खेत की मेढ़ पर बैठ गया.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत
बता दें कि क्षेत्र में 95 फीसदी खरीफ की फसल बारिश के भरोसे ही है. बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी है जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. इस दौरान ख्यालीराम का कहना है कि हल्की बारिश दो बार हो चुकी, लेकिन जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी वह नहीं उठेगा.