ETV Bharat / state

अन्न-जल त्याग खेत में बैठा किसान...जानें क्या है पूरा मामला

दौसा में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से किसानों कि चिंताए बढ़ने लगी हैं. इसी दौरान जिले के एक किसान ने अन्न-जल त्याग कर इंद्र देव को खुश करने के लिए अपने खेत में बैठ गया है. किसान का कहना है कि जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी वह खेत से नहीं हटेगा.

किसान ने त्यागा अन्न जल, farmer left food water
इंद्र देव को खुश करने के लिए किसान ने त्यागा अन्न जल
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:08 PM IST

दौसा. बारिश का इंतजार यूं तो हर किसान को होता है, क्योंकि किसान साल भर मेहनत करता है और फसल उगाता है. वहीं, अगर अच्छी बारिश ना हो तो फसल चौपट होते देर नहीं लगती. हर साल किसान को बस यही डर होता है कि अगर इस साल बारिश नहीं हुई तो फसल का क्या होगा.

इंद्र देव को खुश करने के लिए त्यागा अन्न जल

बात करें दौसा कि तो लगता है यहां से इंद्र देव नाराज हो गए हैं, जिन्हें खुश करने के लिए जिले का एक किसान ख्यालीराम 3 दिन से अन्न-जल त्याग कर अपने खेत में बैठा हुआ है. इंद्र देव की बेरूखी की वजह से क्षेत्र के किसान ही नहीं आम इंसान भी चिंतित है. किसान ख्यालीराम पिछले 3 दिन से लगातार इंद्र देव को खुश करने खेत की मेढ़ पर बैठा है.

पढ़ेंः उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

वहीं, ग्रामीणों ने किसान को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं माना. किसान भूखा-प्यासा और तपती धूप में बैठा रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खेत में त्रिपाल लगाकर किसान को उसके अंदर बिठाया. भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-अर्चना और टोने-टोटके का दौर भी जारी है. बता दें कि खेत में सूखती फसल देखकर किसान सोमवार से ही खेत की मेढ़ पर बैठ गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत

बता दें कि क्षेत्र में 95 फीसदी खरीफ की फसल बारिश के भरोसे ही है. बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी है जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. इस दौरान ख्यालीराम का कहना है कि हल्की बारिश दो बार हो चुकी, लेकिन जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी वह नहीं उठेगा.

दौसा. बारिश का इंतजार यूं तो हर किसान को होता है, क्योंकि किसान साल भर मेहनत करता है और फसल उगाता है. वहीं, अगर अच्छी बारिश ना हो तो फसल चौपट होते देर नहीं लगती. हर साल किसान को बस यही डर होता है कि अगर इस साल बारिश नहीं हुई तो फसल का क्या होगा.

इंद्र देव को खुश करने के लिए त्यागा अन्न जल

बात करें दौसा कि तो लगता है यहां से इंद्र देव नाराज हो गए हैं, जिन्हें खुश करने के लिए जिले का एक किसान ख्यालीराम 3 दिन से अन्न-जल त्याग कर अपने खेत में बैठा हुआ है. इंद्र देव की बेरूखी की वजह से क्षेत्र के किसान ही नहीं आम इंसान भी चिंतित है. किसान ख्यालीराम पिछले 3 दिन से लगातार इंद्र देव को खुश करने खेत की मेढ़ पर बैठा है.

पढ़ेंः उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

वहीं, ग्रामीणों ने किसान को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं माना. किसान भूखा-प्यासा और तपती धूप में बैठा रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खेत में त्रिपाल लगाकर किसान को उसके अंदर बिठाया. भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-अर्चना और टोने-टोटके का दौर भी जारी है. बता दें कि खेत में सूखती फसल देखकर किसान सोमवार से ही खेत की मेढ़ पर बैठ गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में तेज उमस के बीच हुई बारिश, मिली राहत

बता दें कि क्षेत्र में 95 फीसदी खरीफ की फसल बारिश के भरोसे ही है. बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी है जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. इस दौरान ख्यालीराम का कहना है कि हल्की बारिश दो बार हो चुकी, लेकिन जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी वह नहीं उठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.