ETV Bharat / state

दौसाः निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत, परिजनों का हंगामा - अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

दौसा में निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन लगाया था जिसके बाद ही महिला की मौत हो गई.

दौसा न्यूज, dausa news, rajasthan news
निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 3:24 PM IST

दौसा. जिले में निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके तुरंत बाद ही महिला की मौत हो गई. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के घूमना गांव की महिला को परिजन पथरी के इलाज के दौसा लेकर आए थे जहां एक निजी चिकित्सालय में उसे भर्ती करवाया गया. चिकित्साकर्मियों ने रविवार सुबह महिला का ऑपरेशन कराने की बात कही.

निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

बता दें, कि ऑपरेशन से पहले महिला को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके 10 मिनट बाद ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया. परिजनों का कहना है कि घूमना गांव निवासी कन्नी देवी मीणा के पेट में दर्द के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने महिला के पेट में पथरी होना बताया और रविवार को सुबह ऑपरेशन होना था. परिजन महिला को लेकर ऑपरेशन कराने पहुंचे. ऑपरेशन से पूर्व चिकित्सकों ने तैयारी शुरू कर दी.

पढ़ेंः दौसा में खेली गई फूलों की खेली, पानी बचाने का दिया संदेश

आरोप है, कि ऑपरेशन से पहले महिला को गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामले को लेकर कोतवाल श्री राम मीणा का कहना है कि परिजन जिस तरह रिपोर्ट देंगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले में निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके तुरंत बाद ही महिला की मौत हो गई. सिकराय विधानसभा क्षेत्र के घूमना गांव की महिला को परिजन पथरी के इलाज के दौसा लेकर आए थे जहां एक निजी चिकित्सालय में उसे भर्ती करवाया गया. चिकित्साकर्मियों ने रविवार सुबह महिला का ऑपरेशन कराने की बात कही.

निजी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

बता दें, कि ऑपरेशन से पहले महिला को एक इंजेक्शन लगाया गया जिसके 10 मिनट बाद ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल मॉर्चरी में रखवाया. परिजनों का कहना है कि घूमना गांव निवासी कन्नी देवी मीणा के पेट में दर्द के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने महिला के पेट में पथरी होना बताया और रविवार को सुबह ऑपरेशन होना था. परिजन महिला को लेकर ऑपरेशन कराने पहुंचे. ऑपरेशन से पूर्व चिकित्सकों ने तैयारी शुरू कर दी.

पढ़ेंः दौसा में खेली गई फूलों की खेली, पानी बचाने का दिया संदेश

आरोप है, कि ऑपरेशन से पहले महिला को गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामले को लेकर कोतवाल श्री राम मीणा का कहना है कि परिजन जिस तरह रिपोर्ट देंगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.