दौसा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा के सिकराय में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना ईआरसीपी जन जागरण अभियान के समापन समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. वहीं, उन्होंने सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कि दोनों राजस्थान के विकास के लिए काम करने वाला नेता बताया.
वोट आंख खोल कर दें : उन्होंने कहा कि भाजपा एक बिखरी हुई पार्टी है, जिसमें एकजुट होने का नामोनिशान नहीं है, जबकि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी है. राजस्थान में सीएम गहलोत का अनुभव है, जो आपके लिए दिन-रात एक कर ऐसी योजनाएं लाने का प्रयास करते हैं, जिससे आपका जीवन सफल और सुनहरा हो. दूसरी तरफ सचिन पायलट जैसे युवा नेता हैं, जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए रोज मेहनत करते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए समर्पित है और चाहती है कि राजस्थान मजबूत बने और उसका विकास हो. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान का रिवाज बदल दें और कांग्रेस सरकार को दोबारा चुनने के लिए अपना वोट आंख खोल कर दें.
प्रियंका ने किए मेहंदीपुर बालाजी दर्शन : प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत मेहंदीपुर बालाजी, पपलाज माता, देवनारायण भगवान और मीन भगवान के नाम से की. उन्होंने कहा कि भाजपा के नजरिए को देश की जनता को समझना होगा, क्योंकि जब चुनाव आता है तो धर्म और जाति की ऐसी बात होती है जो आपके दिल और जज्बात से जुड़ी होती है. धर्म की सुरक्षा, धर्म को आगे बढ़ाने की बात ऐसी चीज है, जिससे हमारे जज्बात जुड़े हैं. सबको समझना होगा कि यह बातें चुनाव के समय ही क्यों उठ रहीं हैं? चुनाव के समय विकास की बातें, ओपीएस, महंगी सिलेंडर जैसी बातें क्यों नहीं होतीं ?. उन्होंने कहा कि अब आप पर है कि आप कौन सी राजनीति चुनना चाहते हैं. वह राजनीति जो चुनाव के समय केवल जज्बात और धर्म की बात करे या ऐसी राजनीति जो सुबह से शाम तक काम करने की बात करें, आपके जीवन के मुश्किल को कम करने की बात करें. सभा के बाद प्रियंका गांधी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भी पहुंचीं.
भाजपा आएगी तो लाभ नहीं मिलेगाः इस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार रिपीट नहीं होती है और भाजपा सत्ता में आती है तो जनता को 500 रुपये में सिलेंडर नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन खत्म होगी और 25 लाख रुपए का इलाज नहीं मिलेगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ हावी है और वह सत्ता प्राप्ति की सोचते हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक बिखरी हुई पार्टी है, जिसमें एकजुट होने का नामोनिशान नहीं है.