दौसा. मार्च में राजस्व वसूली के चलते बिजली विभाग हरकत में आ गया है. जिसके चलते महुआ नगरपालिका के मीटर पर 3 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया होने के चलते महुआ नगरपालिका का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है, हालांकि महुआ उपखंड मुख्यालय पर संचालित एकल पॉइंटों के बिल की कुल बकाया राशि नगर पालिका पर तकरीबन एक करोड़ के आसपास है, लेकिन महुआ नगरपालिका का खुद का भी 3 लाख से अधिक का बिल बकाया चल रहा है, जिसके के चलते हरकत में आए बिजली विभाग ने महानगर पालिका का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया है.
बता दें कि महवा में विद्युत डिस्कॉम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका कार्यालय सहित अन्य जगहों पर संचालित हो रहे योजनाओं और विभागों के कनेक्शन काट दिए हैं. जिसके बाद नगरपालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं विद्युत डिस्कॉम की ओर से चलाए जा रहे वसूली अभियान के बावजूद करीब 90 लाख रुपए के बकाया बिलों को जमा नहीं करवाया गया, जिसे लेकर इंद्रा रसोई, सुलभ शौचालय, 27 एकल बिंदु, रोड़ लाइट सहित नगरपालिका के कुल 49 विद्युत कनेक्शन काट दिए गए है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ बैठक आज, धार्मिक स्थलों को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
इसके अलावा नगरपालिका में विद्युत डिस्कॉम के अधिकारियों के एक और गड़बड़झाला मिला है, जहां सिंगल प्वाइंट बोर के कनेक्शन से नगरपालिका कार्यालय में बिजली ली जा रही थी, जिसे लेकर विद्युत डिस्कॉम के जेईएन ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय का कनेक्शन भी नहीं करवाया गया है, बल्कि एकल बिंदू बोर के कनेक्शन से कार्यालय में विद्युत ली जा रही है. इसके साथ ही पूर्व में विद्युत चोरी को लेकर वीसीआर भी भरी जा चुकी है, जिसकी राशि भी अभी तक जमा नहीं करवाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि बकाया बिलों का भुगतान जमा होने पर ही कनेक्शन जोड़े जाएंगे.