दौसा. सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को दौसा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (locking the gate of the government school) में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणाों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद शिक्षकों ने स्कूल के बाहर ही बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल 8वीं कक्षा तक है. लेकिन स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत कुल 4 शिक्षकों का ही स्टाफ है. ऐसे में स्कूल में बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे भी अन्य स्कूल जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 1 साल में कई बार प्रदर्शन किया गया. साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ने के साथ ही प्रदर्शन किया. स्कूल गेट पर ताला लगे होने के कारण शिक्षकों ने बाहर ही बीच रास्ते में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. स्कूल स्टाफ भी मानता है कि 8 कक्षाओं के लिए 4 शिक्षकों के जरिए पढ़ाई कराना संभव नहीं है.