ETV Bharat / state

धौलपुर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी, 4 दुकानें सीज - dholpur news

धौलपुर में लॉकडाउन की पालना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी से सड़कों पर उतर गए. बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने 4 दुकानों को सीज किया.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर शहर में कलेक्टर एसपी ने सख्ती से कराया लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 6:32 PM IST

धौलपुर. लॉकडाउन की पालना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों का करीब 2 घंटे तक दौरा किया. जहां सड़कों पर आवारा और बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश की गई. बाजारों और सड़कों पर अकारण घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस का सख्त रूप भी देखा गया. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को लाठी बल का भी प्रयोग करना पड़ा.

लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भारी पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में पहुंच गए. बाजारों में पैदल चलकर अधिकारियों ने लोगों से घरों में बंद रहने की अपील की गई.

धौलपुर शहर में कलेक्टर एसपी ने सख्ती से कराया लॉकडाउन

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का भी कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया. डेली नीड्स की चार दुकानों पर अधिक भीड़ पाए जाने पर कलक्टर ने सीज किया है. अकारण और बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती से काम लिया. जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लिहाजा इसका बचाव ही उपचार है.

पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

जिला कलेक्टर ने बताया सरकार के आदेशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन की पालना शक्ति से कराई जा रही है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लेने बाजार में कलेक्टर, भीड़ पाए जाने पर दुकान सीज

जिले की मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सीमा को भी सील कर दिया गया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सीमा पर आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. पैदल जाने वाले राहगीरों पर भी रोक लगाई गई. प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सके.

धौलपुर. लॉकडाउन की पालना के लिए जिला कलेक्टर और एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों का करीब 2 घंटे तक दौरा किया. जहां सड़कों पर आवारा और बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश की गई. बाजारों और सड़कों पर अकारण घूमने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस का सख्त रूप भी देखा गया. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को लाठी बल का भी प्रयोग करना पड़ा.

लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भारी पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में पहुंच गए. बाजारों में पैदल चलकर अधिकारियों ने लोगों से घरों में बंद रहने की अपील की गई.

धौलपुर शहर में कलेक्टर एसपी ने सख्ती से कराया लॉकडाउन

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का भी कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया. डेली नीड्स की चार दुकानों पर अधिक भीड़ पाए जाने पर कलक्टर ने सीज किया है. अकारण और बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती से काम लिया. जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लिहाजा इसका बचाव ही उपचार है.

पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

जिला कलेक्टर ने बताया सरकार के आदेशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 और लॉकडाउन की पालना शक्ति से कराई जा रही है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लेने बाजार में कलेक्टर, भीड़ पाए जाने पर दुकान सीज

जिले की मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सीमा को भी सील कर दिया गया है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सीमा पर आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. पैदल जाने वाले राहगीरों पर भी रोक लगाई गई. प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.