दौसा. होली के त्योहार के कारण लोगों का धार्मिक स्थलों पर आवाजाही बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोगों को बार-बार चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं जिला प्रशासन भी बढ़ते हुए कोरोना को लेकर सख्ती बरतने की बातें कहता नजर आ रहा है.
जिले के मेहंदीपुर नगरी में होली के त्योहार के चलते हजारों की तादाद में श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं. इस दौरान मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.
बता दें कि मेहंदीपुर नगरी में राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार के लोग पहुंचते हैं. वर्तमान समय में इन राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने मंदिर प्रशासन से बात की है. जिला कलेक्टर ने मंदिर प्रशासन को सख्ती से भीड़ को नियंत्रित करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.