दौसा. जिलेभर में रविवार को भगवान देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाई गई. देवनारायण जयंती के उपलक्ष में गुर्जर समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें मुख्य मार्गो से होती हुई बैंड बाजे के साथ नाच गाते समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली. साथ ही गुर्जर हॉस्टल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में गुर्जर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अंक लाने वाले 100 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे लाना है, प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनमें प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है. जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में या अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं.
ये पढ़ेंः गहलोत सरकार केन्द्र की एक भी योजना को लागू करने में सहयोग नहीं कर रही : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
वहीं बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने बताया कि भगवान देवनारायण की जयंती के उपलक्ष में समारोह आयोजित किया गया है. इसमें शोभायात्रा और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्यत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अंक लाने वाले प्रतिभाओं को अधिक सम्मानित किया गया है. जिससे समाज में शिक्षा का अधिक से अधिक विकास हो और समाज शिक्षित होकर अपना विकास कर सके.