ETV Bharat / state

दौसा: गर्मी की आहट होते ही खुल गई जलदाय विभाग की पोल, पानी को लेकर प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

गर्मी के मौसम शुरू होते ही दौसा जलदाय विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई. इस बीच पानी समस्या को लेकर शहर के कई कॉलोनियों की महिलाओं ने सिटी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और पानी की समस्या को निदान करने की मांग की.

Demonstrations regarding water
दौसा में पानी को लेकर स्थानीयों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 2:47 PM IST

दौसा. जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जलदाय विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई. गर्मी का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन जलदाय विभाग की व्यवस्था पर लोगों का असंतोष सामने आने लग गया है. जिसके चलते मंगलवार को शहर की कई कॉलोनियों से एकत्रित होकर महिलाएं जलदाय विभाग के सिटी कार्यालय पर पहुंची और पानी नहीं मिलने को लेकर असंतोष जताते हुए कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

दौसा में पानी को लेकर स्थानीयों का प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि विभाग की ओर से पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं की जा रही है. नलों में 10 से 15 दिन में भी पानी नहीं मिलता है. विभाग की तरफ से पानी का बिल समय पर दे दिया जाता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इन लोगों का कहना है कि पानी आता भी है, तो भी बहुत गंदा है, जो पीने योग्य नहीं होता है. इस समस्या को लेकर बाबा जी की छावनी महादेव कॉलोनी नागौरी मोहल्ला सहित कई कॉलोनी की महिलाएं एकत्रित होकर जलदाय विभाग के सिटी कार्यालय पर पहुंची और महिलाओं ने प्रदर्शन कर पानी की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः दौसा : परीक्षा देकर लौट रही थी गर्भवती महिला, सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

महादेव कॉलोनी निवासी महिला सपना का कहना है कि नलों में पानी नहीं आता है और आता है तो भी इतना गंदा आता है कि उसे पीने के काम में नहीं लिया जा सकता. जिसके चलते वो कई बार जलदाय विभाग कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है. उनका कहना है कि यहां पर उन्हें सुनने के लिए अधिकारी भी नहीं मिलते हैं. ऐसे में महिलाएं भारी तादाद में सिटी कार्यालय के चक्कर लगा कर चली जाती है, लेकिन उनकी पानी की समस्या यथावत बनी हुई है.

दौसा. जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जलदाय विभाग की व्यवस्था की पोल खुल गई. गर्मी का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन जलदाय विभाग की व्यवस्था पर लोगों का असंतोष सामने आने लग गया है. जिसके चलते मंगलवार को शहर की कई कॉलोनियों से एकत्रित होकर महिलाएं जलदाय विभाग के सिटी कार्यालय पर पहुंची और पानी नहीं मिलने को लेकर असंतोष जताते हुए कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

दौसा में पानी को लेकर स्थानीयों का प्रदर्शन

महिलाओं का कहना है कि विभाग की ओर से पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं की जा रही है. नलों में 10 से 15 दिन में भी पानी नहीं मिलता है. विभाग की तरफ से पानी का बिल समय पर दे दिया जाता है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इन लोगों का कहना है कि पानी आता भी है, तो भी बहुत गंदा है, जो पीने योग्य नहीं होता है. इस समस्या को लेकर बाबा जी की छावनी महादेव कॉलोनी नागौरी मोहल्ला सहित कई कॉलोनी की महिलाएं एकत्रित होकर जलदाय विभाग के सिटी कार्यालय पर पहुंची और महिलाओं ने प्रदर्शन कर पानी की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः दौसा : परीक्षा देकर लौट रही थी गर्भवती महिला, सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

महादेव कॉलोनी निवासी महिला सपना का कहना है कि नलों में पानी नहीं आता है और आता है तो भी इतना गंदा आता है कि उसे पीने के काम में नहीं लिया जा सकता. जिसके चलते वो कई बार जलदाय विभाग कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है. उनका कहना है कि यहां पर उन्हें सुनने के लिए अधिकारी भी नहीं मिलते हैं. ऐसे में महिलाएं भारी तादाद में सिटी कार्यालय के चक्कर लगा कर चली जाती है, लेकिन उनकी पानी की समस्या यथावत बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.